Shami : 437 दिन बाद वापसी में विकेट को तरसे मोहम्मद शमी, अंपायर ने भी दे डाली चेतावनी, इंग्लैंड के सामने जानें क्या हुआ ?

Shami : 437 दिन बाद वापसी में विकेट को तरसे मोहम्मद शमी, अंपायर ने भी दे डाली चेतावनी, इंग्लैंड के सामने जानें क्या हुआ ?
इंग्लैंड के सामने गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी

Highlights:

टीम इंडिया में शमी की वापसी

437 दिन बाद वापसी में नहीं मिला विकेट

राजकोट में शमी ने फेंके तीन ओवर

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आखिरकार मैदान में वापसी हुई. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और इंजरी से उबरते हुए अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर ली. लेकिन 437 दिन बाद शमी की वापसी फीकी रही और उन्हें इंग्लैंड के सामने राजकोट के मैदान में होने वाले टी20 मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. इसके अलावा अंपायर ने भी उनको वॉर्निंग दे डाली. 

शमी ने नई गेंद से फेंके दो ओवर 


दरअसल, टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले दो मैच जीतने के बाद अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया. शमी ने नई गेंद से शुरुआत में दो ओवर का स्पेल फेंका. इस दौरान उनकी सीम पोजीशन बेहतरीन नजर आई लेकिन वह विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहे. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शमी को डेथ ओवर्स में एक ओवर फेंकने का मौका दिया. 

शमी को अंपायर ने दी वॉर्निंग 


पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी की पहली गेंद पर आदिल रशीद ने स्लिप की दिशा में बेहतरीन चौका लगा दिया. इसके बाद रशीद ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर शमी यॉर्कर फेंकना चाहते थे और गेंद उनके हाथ से छूटकर बीमर की तरह गई. जिसे विकेटकीपर संजू सैमसन भी सही से पकड़ नहीं कर सके. शमी की इस गेंद को मैदानी अंपायर ने जहां कमर से अधिक ऊंची होने के चलते नो बॉल दिया वहीं वॉर्निंग भी दे डाली. शमी ने भी इस पर बैटर और अंपायर से माफ़ी मांगी. इस तरह शमी ने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन दिए लेकिन  437 दिन बाद वापसी में उनको एक भी विकेट नहीं मिला. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शमी पर होंगे नजरें 

 

शमी की बात करें तो 437 दिनों के बाद वह अपना कोई अंतरराष्ट्रीय जबकि दो से अधिक साल बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान में उतरे थे. शमी अब इंग्लैंड के सामने टी20 और वनडे सीरीज में लय हासिल करके 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कहर बरपाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया की हार से हार्दिक पंड्या पर फूटा टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर का गुस्सा, कहा - 20-25 गेंद तक सेट नहीं हो रहे हैं तो...

IND vs ENG : वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट लेने के बावजूद टीम इंडिया को मिली हार तो खिलाड़ी का दर्द आया बाहर, कहा - मैं शिकायत नहीं कर रहा लेकिन...