टीम इंडिया की हार से हार्दिक पंड्या पर फूटा टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर का गुस्सा, कहा - 20-25 गेंद तक सेट नहीं हो रहे हैं तो...

टीम इंडिया की हार से हार्दिक पंड्या पर फूटा टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर का गुस्सा, कहा - 20-25 गेंद तक सेट नहीं हो रहे हैं तो...
हार्दिक पंड्या

Highlights:

राजकोट में टीम इंडिया को मिली हार

इंग्लैंड ने 26 रन से जीता मैच

हार्दिक पंड्या पर फूटा पार्थिव पटेल का गुस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान में टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. लेकिन 172 रनों का चेज करने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे और अंत तक 145 रन ही बना सके तो टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का हार्दिक पंड्या पर गुस्सा फूटा और उन्होंने उनके लिए बड़ा बयान दे दिया. 

पार्थिव पटेल का गुस्सा हार्दिक पंड्या पर निकला 


दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पारी के नौवें ओवर से लेकर 16वें ओवर तक यानी बीच के सात ओवरों में सिर्फ 40 रन ही बनाए. इस दौरान हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने काफी गेंदे खराब की. जिससे दबाव के साथ-साथ नेट रन रेट भी बढ़ता गया. हार्दिक पंड्या ने 35 गेंद में एक चौके और दो छक्के से सिर्फ 40 रन ही बनाए तो पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

टी20 क्रिकेट में कोई भी 20 से 25 गेंद सेट होने के लिए नहीं ले सकता है. मैं समझता हूं कि आपक टाइम चाहिए लेकिन इसके लिए आपको स्ट्राइक रोटेट करना होगा, हार्दिक ने भले ही अंत तक 35 गेंद में 40 रन बनाए लेकिन उन्होंने काफी डॉट गेंद खेली. 

ध्रुव जुरेल को नंबर-8 में भेजने पर भी खड़ा किया सवाल 

वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बैटर ध्रुव जुरेल को जब नंबर-आठ पर भेजा गया तो उससे इंग्लैंड के केविन पीटरसन नाराज नजर आए. पीटरसन ने बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा, 

भारत ने बल्लेबाजी क्रम सही नहीं बनाया. ध्रुव जुरेल एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. उनको लेफ्ट हैण्ड और राइट हैण्ड कॉम्बिनेशन के लिए निचले क्रम में रखना सही नहीं था. मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आगे जाकर बल्लेबाजी करें. लेफ्ट हैण्ड और राइट हैण्ड कॉम्बिनेशन नंबर चार तक ठीक है. लेकिन इसके बाद आपको अपने बेस्ट बल्लेबाज भेजने चाहिए. जुरेल एक प्रॉपर बल्लेबाज है बड़ी इनिंग खेलने में माहिर है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अंग्रेजों की खुली पोल, अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन, स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

बड़ी खबर: विराट कोहली के रणजी मैच के लिए फैंस के आगे झुका BCCI! अब टीवी पर आएगा मुकाबला, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी