इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर अब उन आलोचकों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद टीम पर हमला बोला है. जोस बटलर एंड कंपनी भारत के खिलाफ पिछले दो वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर पाई और टीम ने सीरीज गंवा दी. इससे पहले टीम को टी20 सीरीज में भी 4-1 से हार मिली थी. जबकि वनडे सीरीज में टीम 2-0 से लीड कर रही है. टीम को 12 फरवरी को आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेलना है. दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हार मिली थी.
टीम के भीतर भूख खत्म हो चुकी है
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा था. कटक की पिच बैटिंग के लिए परफेक्ट थी. ऐसे में भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा कि, टीम के भीतर भूख खत्म हो चुकी है. बल्लेबाजों को अपनी शुरुआत शतक में तब्दील करना होगा. वहीं मैट प्रायर ने गेंदबाजों और फील्डिंग पर निशाना साधा. प्रायर ने कहा कि रोहित शर्मा ने मैच को बेहद आसान बना दिया.
पेस से कुछ नहीं होगा, आपको विकेट भी लेना होगा
प्रायर ने टीएनटी स्पोर्ट्स पर कहा कि, मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चिंता यही है कि भारत ने कितनी आसानी से 305 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. अंत में उन्होंने कुछ विकेट गंवाए लेकिन वो जिस तरह से खेल रहे थे, उससे लग रहा था कि वो मैच खत्म करना चाहते हैं. वुड काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन ये विकेट लेने के लिए काफी नहीं थे. आपको सही प्लान बनाने होंगे और बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा. इंग्लैंड के पास रोहित का कोई जवाब नहीं था.
प्रायर ने आगे कहा कि, मार्कु वुड अपनी पेस कम और ज्यादा करते गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन इंग्लैंड ने हर कोशिश की और रोहित के पास सभी का जवाब था. उन्होंने कमाल की पारी खेली. इंग्लैंड ने 300 के पार बनाए. टीम के ओपनर्स ने भी अच्छा किया. रूट ने रन बनाए. लेकिन वो टीम के तौर पर सही नहीं दिख रहे. बता दें कि कटक के मैादन पर पिछले 7 मैचों में इंग्लैंड की पूरी टीम 5वीं बार ढेर हो गई. वहीं इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाजी में विरोधी टीम के साथ सिर्फ एक बार ऐसा किया है. प्रायर ने अंत में कहा कि, इंग्लैंड की दिक्कत उस वक्त खत्म हो सकती है, अगर हर खिलाड़ी अपने टैलेंट पर खेलता है.
ये भी पढ़ें: