मुंबई के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर मैच पलट दिया. मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल ने हरियाणा के खिलाफ ये कमाल किया. कोलकाता के मैदान पर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में दोनों टीमों के बीच ये टक्कर हो रही है. इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर बवाल काट दिया. इसका नतीजा ये रहा कि हरियाणा की टीम 301 रन पर ढेर हो गई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन ठोके.
ठाकुर का सीजन में पहला 5 विकेट हॉल
ठाकुर ने मुंबई के लिए सीजन का 8वां मैच खेल रहे है. ठाकुर इस तरह 30 विकेट ले चुके हैं. इसमें उन्होंने तीन बार 4 विकेट हॉल लिया है. ऐसे में ये पहली बार उनका 5 विकट हॉल था. बल्ले के साथ भी ठाकुर कमाल कर रहे हैं और उन्होंने 9 पारी में 45 से ज्यादा की औसत के साथ 396 रन ठोके हैं.
कैसा है ठाकुर का फर्स्ट क्लास आंकड़ा
ठाकुर ने हरियाणा के खिलाफ रणजी में 18.5 ओवरों में कुल 58 रन लुटाए. ऑलराउंडर अपना 91वां फर्ल्स क्लास मैच खेल रहा है. इस बल्लेबाज ने 293 विकेट लिए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास में ठाकुर का ये 15वां 5 विकेट हॉल है. बैट के साथ वो 18.5 की औसत के साथ कुल 2383 रन बना चुके हैं.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ठाकुर
बता दें कि ठाकुर ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था. तब से अब तक उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है. वो कुछ समय पहले चोटिल हुए थे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में नहीं रखा गया. शार्दुल को इस साल होने वाले आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा है.
संसद में क्यों उठा क्रिकेट कमेंट्री का मुद्दा, सोनिया गांधी समेत हर किसी ने ध्यान से सुना पूरा मामला