RCB के खिलाड़ियों का बुरा हाल तो मुंबई के धुरंधर चमके, भारत- इंग्लैंड के बीच हुई टी20 सीरीज में जानें कैसा रहा IPL टीमों के स्टार्स का हाल

RCB के खिलाड़ियों का बुरा हाल तो मुंबई के धुरंधर चमके, भारत- इंग्लैंड के बीच हुई टी20 सीरीज में जानें कैसा रहा IPL टीमों के स्टार्स का हाल
अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और फिल सॉल्ट

Highlights:

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने कमाल किया

हालांकि आरसीबी के सभी विदेशी खिलाड़ी फ्लॉप रहे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज जीत ली. भारत ने आखिरी टी20 में इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया. मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक ठोका. इस सीरीज में हर आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. ऐसे में किस फ्रेंचाइज के खिलाड़ियों ने गदर काटा और कौन हुआ फ्लॉप चलिए जानते हैं सबकुछ. 

मुंबई इंडियंस

तिलक वर्मा के लिए ये सीरीज ठीक ठाक रही. इस बल्लेबाज ने 44.33 की औसत के साथ कुल 133 रन ठोके. इसमें उनके नाम मैच विजेता पारी भी थी जो नाबाद 72 रन की थी. इस दौरान उन्होंने 131.68 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. हालांकि चौथे टी20 में वो बिना खाता खोले आउट हो गए. 

सूर्यकुमार यादव के लिए ये सीरीज बेहद खराब रही. इस बल्लेबाज ने 5 पारीमें 5.60 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 28 रन ठोके. 

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में तगड़ा टैंलेट दिखाया. इस बल्लेबाज ने चौथे टी20 में मैच पलटने वाली फिफ्टी ठोकी. इस बल्लेबाज ने 112 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 28 और स्ट्राइक रेट 138.27 की रही. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 87 रन ठोके. वहीं जैकेब बेथेल ने तीन पारी में 7.67 की औसत के साथ कुल 23 रन बनाए. इसके अलावा लियम लिविंगस्टोन ने तीसरे टी20 में 43 रन के अलावा और कुछ नहीं किया और 14.80 की औसत के साथ कुल 74 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 127.59 की रही.

चेन्नई सुपर किंग्स

शिवम दुबे ने इंग्लैंड के लिए टी20 में दो पारी में 41.50 की औसत के साथ कुल 83 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 176.60 की रही. वहीं गेंद से उन्होंने दो विकेट लिए.

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिंकू सिंह के लिए ये सीरीज ज्यादा खास नहीं रही. रिंकू ने सिर्फ 39 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 19.50 की रही. वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया. इस स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. वरुण ने 7 की स्ट्राइक रेट से कुल 14 विकेट लिए.

हर्षित राणा को केकेआर ने रिटेन किया है. ऐसे में राणा ने चौथे टी20 में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राणा को एक मैच मिला और कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उन्होंने तीन विकेट लिए. 

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन के लिए ये सीरीज खराब रही. इस बल्लेबाज ने 10.20 की औसत और 118.60 की स्ट्राइक रेट से कुल 51 रन ठोके. वहीं ध्रुव जुरेल ने दो पारी में 6 रन बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे धांसू खेल दिखाया. इस बल्लेबाज ने 55.80 की औसत के साथ कुल 279 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 219.69 की रही. वहीं मोहम्मद शमी ने 9.09 की इकॉनमी के साथ कुल 3 विकेट लिए. 

दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ, गुजरात और पंजाब

दिल्ली के लिए खेलने वाले अक्षर पटेल ने बॉल के साथ कमाल किया और 6 विके लिए. हालांकि बल्ले के साथ वो सिर्फ 37 रन ही बना पाए. वहीं लखनऊ के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई ने तीन मैचों में 5 विकेट लिए. वहीं गुजरात के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने दो मैचों में 32 रन और सिर्फ एक विकेट लिया. अंत में पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG: सब्स्टीट्यूट के तौर पर भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में की फील्डिंग, मैच के बाद कोच ने दिया खास मेडल, VIDEO

Champions Trophy 2025: भारत- पाकिस्तान का स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए इस तरह करना होगा टिकट बुक, यहां जानें पूरा प्रोसेस