भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है. रोहित शर्मा सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम कॉम्बिनेशन को मजबूत करने के लिए रोहित शर्मा के पास ये आखिरी मौका है. रोहित बल्ले से भी फ्लॉप चल रहे हैं. इस बीच दूसरे वनडे के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर फैन को चौंका दिया. बीच मैच में रोहित शर्मा ने केएल राहुल को झाड़ लगा दी.
क्यों गुस्सा हुए रोहित शर्मा?
इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट बैटिंग कर रहे थे. टीम के लिए फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने धांसू शुरुआत दी. भारतीय गेंदबाजों को दोनों ने खूब अटैक किया. डकेट ने इस दौरान 56 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए एक मजबूत बेस तैयार किया.
केएल राहुल को वजह से रूट को मिला जीवनदान
लेकिन इंग्लैंड की टीम के दो विकेट गिर चुके थे. इंग्लैंड को अब जो रूट का सहारा था और टीम इंडिया हर हाल में इस खिलाड़ी को आउट करना चाहती थी. मेन इन ब्लू को इस दौरान 25वें ओवर में मौका भी मिला. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों से ये मौका चूक गया.
अक्षर पटेल ने रूट को मिडिल में गेंद डाली और रूट ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की. गेंद तीसरे स्टम्प्स पर थी. भारतीय टीम ने अपील किया लेकिन अंपायर ने इस अपील को खारिज कर दिया. रोहित रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन केएल राहुल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद रिप्ले चलाया गया और फिर दिखा कि गेंद सीधे स्टम्प्स पर लग रही थी. ऐसे में इसके बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल की तरफ देखा और और नाराज नजर आए.
मैच की बात करें तो खबर लिखने तक इंग्लैंड की टीम ने 40 ओवरों में 4 विकेट गंवा 236 रन बना लिए थे. रूट 63 रन पर नाबाद खेल रहे थे. इसके अलावा हैरी ब्रूक ने 31 और कप्तान जोस बटलर ने 34 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें:
भारतीय स्टार ऑलराउंडर को मिली टीम की कप्तानी, लीग के आगाज से पहले फ्रेंचाइज का बड़ा ऐलान