रोहित शर्मा इंग्लैंड पर जीत के बाद क्यों उखड़ गए? कहा- मैं यहां खड़े होकर कोई सफाई नहीं दूंगा लेकिन...

रोहित शर्मा इंग्लैंड पर जीत के बाद क्यों उखड़ गए? कहा- मैं यहां खड़े होकर कोई सफाई नहीं दूंगा लेकिन...
जीत के बाद जश्न मनाते विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज जीत ली

भारत ने इंग्लैंड को आखिरी मैच में 142 रन से हरा दिया

शुभमन गिल के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर अंग्रेजों को बुरी तरह सफाया कर दिया है. भारत ने आखिरी मैच पर 142 रन से कब्जा जमा लिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 356 रन ठोके. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवरों में 214 रन पर ढेर हो गई. इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पिछले 8 व्हाइट बॉल मैचों में 7 मैच गंवा दिए हैं. पिछले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.  

मैच के बाद क्यों चिढ़ गए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मैच के बाद टीम को लेकर बड़ा बयान दिया.रोहित ने कहा कि, मैं जिस गेंद पर आउट हुआ उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता था. गेंदबाज को श्रेय दिया जाना चाहिए और गेंदबाज आपको आउट करने के लिए होता है और आप बल्लेबाज के तौर पर उसे चुनौती देने के लिए मौजूद होते हैं. 

रोहित ने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज में कुछ गलत किया है. जाहिर है कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हम ध्यान दे रहे हैं (सुधार करने के लिए) और मैं यहां खड़े होकर इन चीजों को समझाने वाला नहीं हूं. यह हमारा काम भी है कि हम टीम में कुछ कंसिस्टेंसी और कम्युनिकेशन बनाए रखें.

भारत के हीरो बने गिल

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 356 रन ठोके. इसमें सबसे अहम योगदान शुभमन गिल का रहा. इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 102 गेंदोंपर 112 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 52 रन ठोके. लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर लगातार बल्ले से धमाका कर रहे हैं. अय्यर ने 64 गेंदों पर 78 रन ठोके. अय्यर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 29 गेंद पर 40 रन ठोके. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. फिल सॉल्ट ने 23, बेन डकेट ने 34, टॉम बैंटन ने 38 और जो रूट ने 24 रन ठोके. अंत में गस एटकिंसन ने 38 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 34.2 ओवरों में 214 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी मेंम अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए. वहीं सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले. 

ये भी पढ़ें: 

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर कह दी ऐसी बात जो रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को...

जोस बटलर ने हार के बाद टीम को जमकर कोसा, शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- ये भारतीय टीम हमेशा...

IND vs ENG: शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने अंग्रेजों का तीसरे वनडे में 142 रन से किया सफाया, इंग्लैंड का तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश