रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर को चेताया, कहा - अगर वनडे में भी उनके...

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर को चेताया, कहा - अगर वनडे में भी उनके...
India's captain Rohit Sharma in frame

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी

संजय मांजरेकर ने दी चेतावनी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है. इसके पहले मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने जहां शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझने वाले रोहित पहले वनडे मैच में भी कुछ नहीं कर सके और सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत के पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर ने अब टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया. 

संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

जिस तरह से वो (रोहित शर्मा) आउट हुए हैं. उससे वह निराश जरूर होंगे. इससे साफ़ है कि उन पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है. अगर उनको वनडे फॉर्मेट में भी रन बनाने में परेशानी हो रही है तो फिर उनके साथ वाकई में समस्या है. 

 

 


संजय मांजरेकर ने आगे कहा, 

मेरा मानना है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाने का वनडे क्रिकेट सबसे बेस्ट फॉर्मेट है. बशर्ते आप टॉप-3 में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर रोहित शर्मा का बेस वर्जन हम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं देखते हैं तो फिर समस्या ही समस्या होने वाली है. 

रोहित और कोहली को हासिल करनी होगी फॉर्म 


रोहित शर्मा की बात करें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पिछले साल जीतने के बाद से उनका बल्ला खामोश पड़ा हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में वह सिर्फ 31 रन ही बना सके थे, जबकि खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट मैच से दूर भी कर लिया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट के मैदान में उतरे तो फिर सिर्फ दो रन ही बना सके. ऐसे में भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत हासिल करनी है तो रोहित शर्मा और उनके साथ विराट कोहली दोनों का इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों में फॉर्म साबित करनी होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला नौ फरवरी को ओडिशा के कटक में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-