जिस अंग्रेज गेंदबाज को देर से मिला था भारत का वीजा, उसने सिर्फ 6 गेंदों में संजू सैमसन, तिलक और सूर्यकुमार यादव को कर दिया ढेर, हैट्रिक...

जिस अंग्रेज गेंदबाज को देर से मिला था भारत का वीजा, उसने सिर्फ 6 गेंदों में संजू सैमसन, तिलक और सूर्यकुमार यादव को कर दिया ढेर, हैट्रिक...
सूर्य, संजू और तिलक को आउट करने के बाद जश्न मनाते साकिब

Highlights:

साकिब महमूद ने कमाल कर दिया

पहले ही ओवर में इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए

साकिब ने सैमसन, तिलक और सूर्य को आउट किया

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के मैदान पर चौथा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने पहले ही ओवर में कहर बरपा दिया. इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में टीम इंडिया के तीन टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन भेज उनकी पोल खोल दी. साकिब ने सबसे पहले संजू सैमसन फिर तिलक वर्मा और अंत में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया.

टीम के टॉप ऑर्डर की खोली पोल

साकिब महमूद इंग्लैंड की गेंदबाजी के दौरान पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए. इस दौरान पहली ही गेंद पर उन्होंने संजू सैमसन को आउट कर दिया. सैमसन यहां पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को आउट किया. तिलक अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद अब तक सीरीज में फ्लॉप रहने वाले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को उन्होंने अपना तीसरा शिकार बनाया. सूर्य को आखिरी गेंद पर उन्होंने आउट किया. सूर्य बिना खाता खोले आउट हुए. 

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया के 12 रन पर ही 3 विकेट गिर चुके थे. वहीं पूरी सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ जब जोस बटलर ने टॉस जीता. टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 की लीड पर है. भारत अगर चौथे टी20 पर कब्जा करता है तो टीम इंडिया सीरीज जीत लेगी. लेकिन जिस तरह भारतीय बल्लेबाज प्रदर्शन कर रहे हैं. उससे ये मुश्किल लग रहा है. 

बता दें कि साकिब महमूद वही गेंदबाज हैं जिन्हें भारत का वीजा मिलने में दिक्कत हो रही थी. इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें यूएई में लगे इंग्लैंड कैंप को छोड़ना पड़ा. इससे पहले भी साल 2019 में उन्हें वीजा की दिक्कतें हुई थीं. 
 

ये भी पढ़ें