'रात में मूवी देख रहा था, तभी...', रोहित शर्मा के फोन के बाद श्रेयस अय्यर को उल्‍टे पैर कमरे की तरफ क्‍यों लगानी पड़ी दौड़? बल्‍लेबाज ने खुद किया खुलासा

'रात में मूवी देख रहा था, तभी...', रोहित शर्मा के फोन के बाद श्रेयस अय्यर को उल्‍टे पैर कमरे की तरफ क्‍यों लगानी पड़ी दौड़? बल्‍लेबाज ने खुद किया खुलासा
फिफ्टी का जश्‍न मनाते श्रेयस अय्यर

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में फिफ्टी लगाई.

अय्यर को उम्‍मीद थी कि पहले वनडे में वह बेंच पर बैठेंगे.

मैच से पहले वह रात में मूवी देख रहे थे.

इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 गेंदों में 59 रन ठोककर टीम इंडिया की जीत में बड़ा योगदान देने वाले श्रेयस अय्यर की पूरी उम्‍मीद थी कि उन्‍हें मुकाबले में बेंच पर बैठना होगा. उन्‍होंने खुद मैच के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.टीम इंडिया इस मुकाबले में विराट कोहली के बिना उतरी थी, जो दाएं घुटने में सूजन के कारण नागपुर में पहला वनडे नहीं खेल पाए थे और उनके बाहर होने के कारण ओपनर यशस्‍वी जायसवाल को वनडे में डेब्‍यू का मौका मिला.

हालांकि ऐसा भी सामने आया है कि चोटिल कोहली की जगह टीम में आने की बजाय जायसवाल पहले से ही लाइन अप का हिस्‍सा थे और नियमित नंबर 4 अय्यर को सीरीज की शुरुआत बेंच पर बैठकर करनी थी. अय्यर ने खुलासा किया कि उन्हें मैच से पहले देर रात पता चला कि वह मैच खेलेंगे. जिसके बाद वह उल्‍टे पैर अपने कमरे की तरफ दौड़ पड़े. 

अय्यर ने कहा-

यह मजेदार कहानी है. मैं कल रात एक फिल्म देख रहा था.मैंने सोचा कि मैं देर रात तक सो सकता हूं, लेकिन फिर मुझे कप्तान का फोन आया और उन्‍होंने कहा कि तुम खेल सकते हैं,  क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है और फिर मैं जल्दी से अपने कमरे की तरफ दौड़ा और सीधे जाकर सो गया. 

नंबर चार पर अय्यर का प्रदर्शन

अय्यर ने हाल में सालों में भारतीय वनडे टीम में खुद को नंबर 4 के रूप में स्थापित किया है. 2023 वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचने में सफर में वह टीम के अहम सदस्य रहे.उन्होंने 66.25 की औसत से 468 रन बनाए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 70 गेंदों पर 105 रन की पारी समेत दो  शतक शामिल हैं.उनका 113.24 का स्ट्राइक रेट भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों में सबसे बेस्‍ट था. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज  19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अपने टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025 को लेकर इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम के साथ खेलने पर सुनाया अपना आखिरी फैसला

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ क्या दूसरे वनडे से भी रहेंगे बाहर? उनकी फिटनेस पर सामने आई लेटेस्ट अपडेट

टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हरा तो दिया लेकिन मैच जीतते ही रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर के साथ...