Team India Announcement: इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह पर सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट

Team India Announcement: इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह पर सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी में टीम मैदान पर उतरेगी. वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने बड़ी अपडेट दी है. अगरकर ने कहा कि बुमराह का सेलेक्‍शन फिटनेस पर निर्भर करता है. अगर वो समय रहते फिट नहीं  होते हैं तो फिर उनकी जगह हर्षित राणा खेलेंगे. 

दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट में बुमराह चोटिल हो गए थे. सिडनी टेस्‍ट के बीच पीठ की चोट के कारण उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया था, जिसके बाद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी.  

टीम इंडिया का स्‍क्‍वॉड : 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ  पंत, रवींद्र  जडेजा , केएल राहुल

टीम इंडिया का शेड्यूल


टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. इस टूर्नामेंट से पहले भाारतीय टीम घर में इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही कर दिया था और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से अहम वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान अब किया. भारतीय टीम अगले महीने छह से 12 फरवरी के बीच इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों के बीच पहला वनडे छह फरवरी को नागपुर में, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा वनडे 12 फरवरी  को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने दुबई के लिए रवाना हो जाएगी.