इंग्लैंड के सामने सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा - सिर्फ एक तेज गेंदबाज...

इंग्लैंड के सामने सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा - सिर्फ एक तेज गेंदबाज...
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या. (@AFP)

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच होगा चौथा टी20

टीम इंडिया को मिली बड़ी सलाह

सिर्फ एक तेज गेंदबाज से नहीं बनेगी बात

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच समाप्त हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अभी तक दो मैच जीत चुका है. जबकि पिछले राजकोट के मैदान में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज जीतनी है तो भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अहम सलाह दे डाली. 

पार्थिव पटेल ने क्या दी सलाह ?

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला पुणे के मैदान में खेला जाना है. इसमें टीम इंडिया में बदलाव को लेकर भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

भारत पिछले तीन टी20 मैचों से सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रहा है. जबकि चार स्पिनर टीम में खिलाए जा रहे हैं. इससे लियाम लिविंगस्टन को फायदा हो रहा है. अगर एक और तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होता है तो लियाम को आसानी से टारगेट किया जा सकता है. भारत यही ट्रिक मिस कर रहा है. 

इंग्लैंड के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन की बात करें तो राजकोट के मैदान में उन्होंने 24 गेंद में एक चौके और पांच छक्के से 43 रन की पारी खेली थी. उनको रोकने में पार्थिव पटेल के प्लान पर केविन पीटरसन ने भी मुहर लगाई और उन्होंने आगे कहा, 

पार्थिव सही कह रहे हैं, चौके और छक्के लगाने के बाद आखिरकार हार्दिक पंड्या ने आउट कर दिया. यही कारण है कि एक और तेज गेंदबाज अगर टीम में शामिल होता है तो ये भारत के लिए फायदेमंद रहेगा. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली का रणजी मैच देखने के लिए फैंस में मची भगदड़, पुलिस की टूटी गाड़ी और कई हुए चोटिल, देखें Video