Arun Jaitley Stadium : भारत में होने वाली रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड का मुकाबला दिल्ली और रेलवे के बीच जारी है. इस मैच के लिए विराट कोहली ने मैदान में उतरने का फैसला किया तो दिल्ली के अरुण जेटली मैदान के बाहर उनको चाहने वाले फैंस का जमावड़ा लग गया. दिल्ली के मैदान में एंट्री के समय भगदड़ मच गई, जिससे कई फैंस को चोट लगी तो पुलिस के गाडी भी टूट गई. इसी घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है.
अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर मची भगदड़
दरअसल, विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी मैच देखने के लिए दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन (डीडीसीए) ने फैंस को फ्री में एंट्री देने का ऐलान किया था. इसके लिए उनको मैदान में बस अपना आधार कार्ड लेकर जाना था. ऐसे में कोहली को देखने के लिए दिल्ली के मैदान के बाहर हजारो की संख्या में फैंस पहुंच गए. तभी एंट्री के समय गेट नंबर-16 पर भगदड़ मच गई. एंट्री के दौरान धक्का-मुक्की के चलते पुलिस के एक बाइक भी टूट गई. जबकि कई फैंस गिरने के चलते चोटिल हो गए. उनको डीडीसीए द्वारा मेडिकल उपचार उपलब्ध करवाया गया. जबकि कई फैंस के जूते भी पीछे छूट गए. फैंस के चोटिल होने के साथ एक सिक्योरिटी गार्ड भी इंजर्ड हो गया. हालांकि बाद में हालात पर काबू पा लिया गया.
विराट कोहली 12 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरे
वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह रणजी ट्रॉफी के मैदान में 12 साल बाद खेलने उतरे. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 190 रन बनाने के बाद कोहली अब रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिये अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे. रेलवे के खिलाफ इस मैच के बाद विराट कोहली छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.