भारत गंवा सकता है इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज, गौतम गंभीर के सामने हैं ये तीन बड़ी दिक्कतें
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में हार मिली. टीम इंडिया ने ये मैच 26 रन से गंवा दिया. भारतीय टीम के सामने ऐसे में सीरीज खत्म तक तीन बड़ी दिक्कतें हैं.

इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में टीम इंडिया को 26 रन से हरा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि भारत के लिए सीरीज जीत का इंतजार बढ़ गया.

मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के खराब खेल के चलते टीम इंडिया ने ये मैच गंवा दिया

गौतम गंभीर और टीम इंडिया के सामने अब 3 बड़ी दिक्कतें ऐसी हैं जो अगर सही नहीं हुई तो टीम इंडिया सीरीज गंवा सकती है

मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की लेकिन शमी पूरी तरह फ्लॉप रहे और नई गेंद का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाए

मोहम्मद शमी इस दौरान धीमे नजर आए और उनकी गेंद 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक नहीं पहुंच पाई.

भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों का सफाया नहीं कर पाए. अंत में आदिल रशीद और मार्क वुड ने मिलकर 24 रन ठोके

भारत के लिए आखिरी चिंता ये है कि सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का बल्ला अब तक खामोश है.