रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक अभ्यास की तरह है. सीरीज का आगाज छह फरवरी को नागपुर में होगा.सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले भारतीय वनडे टीम में अचानक बदलाव कर दिया गया है. स्क्वॉड में उस धुरंधर को शामिल किया गया है, जिसे 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया.
दरअसल बड़े इवेंट को देखते हुए चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए एक जैसी ही टीम चुनी, मगर अब भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. वह नागपुर में टीम से जुड़े. बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया.
पांच मैचों में 14 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में वरुण ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने कुल 14 विकेट लिए थे. उन्होंने राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में फाइफर लिया था. हालांकि नागपुर में उनके टीम इंडिया के कैंप से जुड़ने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह सिर्फ नेट्स के लिए ही स्क्वॉड से जुड़े हैं या फिर उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका मिल सकता है.
33 साल के गेंदबाज का अभी तक वनडे डेब्यू नहीं हुआ है, मगर उन्होंने अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु के लिए 23 लिस्ट ए मैच खेले थे. इस साल के शुरुआत में विजय हजारे ट्रॉफी में वह खेले थे, जिसमें उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के खिलाफ फाइफर लिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में वरुण को जोड़ने की वकालत की थी.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (फिटनेस के आधार पर फैसला), वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: