IND vs ENG : वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट लेने के बावजूद टीम इंडिया को मिली हार तो खिलाड़ी का दर्द आया बाहर, कहा - मैं शिकायत नहीं कर रहा लेकिन...

IND vs ENG : वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट लेने के बावजूद टीम इंडिया को मिली हार तो खिलाड़ी का दर्द आया बाहर, कहा - मैं शिकायत नहीं कर रहा लेकिन...
इंग्लैंड के सामने गेंदबाजी के दौरान वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

भारत को मिली तीसरे टी20 में हार

इंग्लैंड ने 26 रन से जीता मैच

वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया जहां तीसरी जीत से सीरीज पर कब्जा नहीं जमा सकी. वहीं मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का हार के बाद दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 


वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा ?

इंग्लैंड के सामने राजकोट के मैदान में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 171 रन ही बना सकी. लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को 26 रन से हार मिली तो प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कहा,

ये दुख की बात है कि हम इस मैच में सफल नहीं हो सके. लेकिन यही क्रिकेट गेम का नेचर है. हमें इससे जल्द आगे बढ़ना होगा. बेशक जब आप देश के लिए खेलते हैं तो कुछ जिम्मेदारी बनती है. उम्मीद है कि मैं आगे भी इसे अच्छी तरह से निभा सकूंगा. (एक ओवर के स्पेल) कई बार ऐसा हुआ है जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुझसे लगातार चार ओवर करवाए हैं. लेकिन मैं शिकायत नहीं करना चाहता. मैं हर एक चीज के लिए मानसिक रूप से तैयार रहता हूं. शायद इस लेवल पर मैंने अभी तक की सबसे अच्छी गेंदबाजी की है और निश्चित तौरपर आगे और भी बेहतर करना चाहूंगा.

 भारत की नहीं चली बैटिंग 


वहीं मैच की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और उनकी टीम 171 रन ही बना सकी. इसके जवाब में ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से मैच जीत सकता है. लेकिन जेमी ओवरटन ने तीन व दो-दो विकेट जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने झटके. जिससे टीम इंडिया नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी और उसे अंत में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-2 से वापसी कर ली है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अंग्रेजों की खुली पोल, अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन, स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल