हर्षित राणा को 2 ओवरों के बाद मैदान पर किसने भेजा? गेंदबाज ने डेब्यू में 3 विकेट चटकाने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा- केकेआर में...

हर्षित राणा को 2 ओवरों के बाद मैदान पर किसने भेजा? गेंदबाज ने डेब्यू में 3 विकेट चटकाने के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा- केकेआर में...
जैमी ओवरटन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा

Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रन से हरा दिया

हर्षित राणा की बदौलत भारत ने सीरीज जीत ली

राणा ने डेब्यू पर कुल 3 विकेट लिए

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की सेना ने टी20 सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा जमा लिया है जहां आखिरी मैच मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा. वैसे तो जीत दिलाने में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की फिफ्टी का अहम योगदान रहा लेकिन असली हीरो हर्षित राणा साबित हुए. बल्लेबाजी में शिवम दुबे की हेलमेट पर गेंद लगी जिसके बाद उन्हें कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर 2 ओवरों के बाद हर्षित राणा को मैदान पर बुलाया गया. राणा ने आते ही कमाल कर दिया और मैच में 3 विकेट लेकर अपने डेब्यू को शानदार बना दिया.

केकेआर में रहते हुए मैंने डेथ ओवरों की गेंदबाजी सीखी

मैच के बाद हर्षित राणा से उनके प्रदर्शन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जब दुबे वापस आए तब चेज में दो ओवर बीत चुके थे. मुझे इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर जाऊंगा. मैं इसके लिए काफी पहले से तैयारी कर रहा था. सिर्फ यही सीरीज नहीं, मैं पहले से भी लगा हुआ था. मैं अपने डेब्यू के इंतजार में और खुद को साबित करना चाहता था. ऐसे में जब मुझे मौका मिला तो मैंने कुछ नहीं सोचा और कमाल दिखाना शुरू कर दिया. केकेआर में रहते हुए मैंने डेथ ओवरों में काफी गेंदबाजी की है. ऐसे में मुझे इसका अनुभव है.

राणा ने इस तरह पलटा मैच

हर्षित राणा ने अपने पहले टी20 की दूसरी गेंद पर ही लिविंगस्टन का विकेट निकालकर कमाल कर दिया और टीम इंडिया की मैच के भीतर वापसी करा दी. हालांकि, राणा के लिए दूसरा ओवर खास नहीं गया और इस गेंदबाज कि कुटाई हुई, जहां उन्हें कुल 18 रन पड़े. लेकिन तीसरे ओवर में एक बार फिर राणा ने विकेट लेकर वापसी की. इंग्लैंड को 2 ओवर में 31 रन की बनाने थे और तभी राणा ने मैच जिताऊ ओवर फेंक दिया. उन्होंने 19वें ओवर में जेमी ओवर्टन को आउट किया जो इंग्लैंड को जीत की ओर ले जाते नजर आ रहे थे. अगले ओवर में अर्शदीप ने विकेट लेकर मेहमानों को 166 पर रोक दिया. हर्षित राणा ने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया है कि आने वाले समय में उन्हें गौतम गंभीर इस फॉर्मेट में मौका दे सकते हैं. मुंबई के मैदान पर हर्षित राणा गेंद से जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG: हर्षित राणा ने डेब्यू में ढाया कहर तो बल्ले से पंड्या- दुबे का हल्ला बोल, भारत ने शान से जीती टी20 सीरीज, चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराया

IND vs ENG: हर्षित राणा ने डेब्यू टी20 में रचा इतिहास, कन्कशन सब्सटीट्यूट बनकर आए और दूसरी ही गेंद पर कर दिया करिश्मा

0,0,1,12...सूर्यकुमार यादव का बल्ला 360 छोड़िए 60 डिग्री भी घूमना हुआ मुश्किल, पिछली 7 पारियों ने करियर का किया बुरा हाल