वनडे डेब्यू में वरुण चक्रवर्ती से क्या हुई गलती? क्या ज्यादा एक्सपेरिमेंट के चलते फेल हुआ स्पिनर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोला- अनिल कुंबले..

वनडे डेब्यू में वरुण चक्रवर्ती से क्या हुई गलती? क्या ज्यादा एक्सपेरिमेंट के चलते फेल हुआ स्पिनर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोला- अनिल कुंबले..
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

संजय मांजरेकर ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है

मांजरेकर ने कहा कि उन्हें अपनी लाइन टी20 की तरह ही रखनी होगी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि वो वरुण चक्रवर्ती को वनडे में गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे. लेकिन वरुण ने मैच के दौरान काफी ज्यादा एक्सपेरिमेंट किया जिससे उन्हें विकेट नहीं मिला. मांजरेकर ने कहा कि वरुण ने टी20 में जिस तरह से गेंदबाजी की थी और प्लान बनाया था. वैसा ही उन्हें वनडे में भी करना चाहिए था. चक्रवर्ती को मैच में सिर्फ एक विकेट मिला और इस तरह टीम इंडिया ने मैच पर 4 विकेट से कब्जा कर लिया. 

वनडे में भी उन्हें टी20 की तरह लाइन रखनी होगी

चक्रवर्ती ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस किया है. टी20 में कमाल दिखाने के बाद वरुण को मौका मिला और फिर डेब्यू मैच के लिए उन्होंने कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में रिप्लेस किया. मांजरेकर ने कहा कि वरुण कई बार रिस्ट स्पिनर के तौर पर गेंद डालते हैं. लेकिन वनडे डेब्यू में वो और कमाल करते अगर वो स्टम्प्स पर गेंद रखते. 

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि, वो काफी धीमी गेंदबाजी कर रहे थे. मैं उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. मैं चाहता हूं कि जो वो टी20 में करते हैं, वही वो वनडे में भी करें. जडेजा की तरफ उन्हें भी सबकुछ बल्लेबाजों पर छोड़ना होगा और फिर उनकी गलती करने का इंतजार करना होगा. मांजरेकर ने अंत में कहा कि उनके पास एक गेंद जो मैंने नहीं देखी अब तक. शायद वो आईपीएल में डालते हैं. वो एक लेग स्पिनर की तरह गेंद होती है जो अनिल कुंबले फेंका करते थे. 

बता दें कि चक्रवर्ती ने 24 लिस्ट ए मैचों में कुल 60 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.33 की रही. 

बता दें कि टीम इंडिया की जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, हम बेहतर होते रहना चाहते हैं. हम किसी खास चीज पर काम नहीं करना चाहते, मगर कुल मिलाकर हम एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर बेहतर होते रहना चाहते हैं. हम यही करना चाहते हैं.जब तक खिलाड़ियों को यह स्पष्ट हो कि उन्हें क्या करना है.अगर वे ऐसा करते रहेंगे तो उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी. 
 

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय गेंदबाज ने काटा बवाल, 6 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, रोहित शर्मा की टीम का किया मिडिल ऑर्डर पस्त