आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ जीत से शानदार आगाज किया. भारत के लिए 249 रनों के चेज में उनके उपकप्तान शुभमन गिल ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने भी ताबड़तोड़ अंदाज से 59 रन बनाए. जिससे भारत ने मैच में चार विकेट से जीत हासिल करके तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब भारत की जीत के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि गिल को लेकर बड़ी बात कही.
संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?
नागपुर के मैदान में टीम इंडिया के एक समय 19 रन पर ही दो वीके गिर गए थे. इसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और 96 गेंद में 14 चौके से 87 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली. जिसको लेकर संजय मांजरेकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,
हमारी टीम में एक टर्म होता था कि लंबी रेस का घोड़ा. जिसका मतलब है कि जो लंबे समय तक खेलने वाला है. शुभमन गिल वही खिलाड़ी है.
वहीं मांजरेकर ने आगे विराट कोहली के चोटिल होने पर उनकी जगह खेलने वाले श्रेयस अय्यर को लेकर एक्स हैंडल पर लिखा,
मैं जानता हूं कि उन्होंने सिर्फ 58 रन के आस-पास ही बनाए हैं. लेकिन ये श्रेयस अय्यर की बेस्ट पारी में से एक है. क्योंकि जिस तरह के फ्लो से उन्होंने शॉट्स खेले वह कमाल थे. अगर अंक दिए जाते तो 10 में से 10 अंक उनके नाम हैं.
वहीं मैच की बात करें तो गेंदबाजी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 248 रन ही बना सकी. इसके बाद भारत के लिए शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाकर मैच में इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. अब सीरीज का दूसरा वनडे नौ फरवरी को कटक में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-