NZ vs ENG: न्यूजीलैंड में हुई बैजबॉल की एंट्री, पहले ही दिन 325 रन ठोक अंग्रेज बल्लेबाजों का हल्ला बोल, कीवी 288 रन पीछे

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड में हुई बैजबॉल की एंट्री, पहले ही दिन 325 रन ठोक अंग्रेज बल्लेबाजों का हल्ला बोल, कीवी 288 रन पीछे

इंग्लैंड (England) के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) और टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जब से एक दूसरे से हाथ मिलाया है तब से अंग्रेज 10 में से 9 टेस्ट पर कब्जा कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल इंग्लैंड का जलवा देखन को मिल रहा है. इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी की हर तरफ चर्चा चल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट में अंग्रेजों ने कुछ ऐसा ही किया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बिना डरे बल्लेबाजी की और 58.3 ओवरों में 325 रन ठोक डाले. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा ऐसा मौका था जब किसी टीम ने पहले दिन सबसे तेजी से रन बनाए और पारी घोषित कर दी.

 

हैरी ब्रूक और बेन डकेट के नाम रहा पहला दिन


इंग्लैंड ने बेन डकेट (84 रन) और हैरी ब्रुक (89 रन) के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार को डे नाइट क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी नौ विकेट पर 325 रन पर घोषित की. आसमान में काले बादल छाये हुए थे लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे इंग्लैंड ने 58.2 ओवर में पारी घोषित की जिसमें डकेट ने 68 गेंद में 14 चौकों से 84 रन और ब्रुक ने 80 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 89 रन बनाये. दिन का 85 मिनट का खेल बाकी था और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने स्टंप तक न्यूजीलैंड के पहली पारी में 37 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे.

 

 

 

न्यूजीलैंड के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौटे

 

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम (01), केन विलियमसन (06) और हेनरी निकोल्स (04) पवेलियन जा चुके हैं. डेवोन कॉनवे 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने सात ओवर में 10 रन देकर दो विकेट झटके. टीम टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी.

 

डकेट ने इस दौरान आठ टेस्ट में अपना पांचवां अर्धशतक जमाया जिसके लिये उन्होंने 36 गेंद ली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये ओली पोप के साथ 99 रन की साझेदारी निभायी. डकेट के आउट होने के बाद स्कोर दो विकेट पर 134 रन था. न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाजों ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुजेलेजिन ने डेब्यू किया. डकेट के जाने के बाद ब्रुक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 43 गेंद में 10 चौके से अर्धशतक पूरा किया. नील वैगनर ने उन्हें बोल्ड किया. फिर इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने की कोशिश में आउट हो रहे थे. फिर इंग्लैंड ने पारी घोषित करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के लिये वैगनर ने 16.2 ओवर में 82 रन देकर चार विकेट झटके. इंग्लैंड के गेदबाजों ने न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को टिकने नहीं दिया. ओली रॉबिन्सन ने लाथम को आउट किया जबकि एंडरसन ने दो बल्लेबाजों के विकेट झटके.

 

ये भी पढ़ें: 

अचानक बदला गया टीम इंडिया का होटल, आखिर क्यों साथी खिलाड़ियों के साथ नहीं रह रहे विराट कोहली

पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला, सेल्फी लेने से किया था मना, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, VIDEO