न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला है और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 210 रन और चाहिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि ये मैच इंग्लैंड की टीम आसानी से जीत जाएगी लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम ब्लंडल की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करवा दी. केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ा और 132 रन की पारी खेली. वहीं ब्लंडल ने 166 गेंद पर 90 रन बनाए. लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि, क्या बेन स्टोक्स से फॉलोऑन को लेकर बड़ी चूक हो गई.
न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है. उन्होंने ये कारनामा 26वां टेस्ट शतक पूरा कर किया. विलियमसन अब न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ये कमाल किया. विलियमसन ने अपने ही साथी खिलाड़ी रॉस टेलर को पीछे छोड़ ये कारनामा किया.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin ने इंग्लैंड के नए बैजबॉल कॉन्सेप्ट पर अपनी बात रखी है और कहा है कि, अलग अलग तरह की पिचों पर ये तरीका फेल भी हो सकता है. इंग्लैंड की कप्तानी फिलहाल बेन स्टोक्स के हाथों में है. टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में एक नया बदलाव लेकर आए हैं. मैकुलम के आने के बाद इंग्लैंड ने जिस भी टेस्ट में हिस्सा लिया है टीम ने अपने धांसू प्रदर्शन से विरोधी टीम को चौंकाया है. टीम को सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही हार मिली है.