टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin ने इंग्लैंड के नए बैजबॉल कॉन्सेप्ट पर अपनी बात रखी है और कहा है कि, अलग अलग तरह की पिचों पर ये तरीका फेल भी हो सकता है. इंग्लैंड की कप्तानी फिलहाल बेन स्टोक्स के हाथों में है. टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में एक नया बदलाव लेकर आए हैं. मैकुलम के आने के बाद इंग्लैंड ने जिस भी टेस्ट में हिस्सा लिया है टीम ने अपने धांसू प्रदर्शन से विरोधी टीम को चौंकाया है. टीम को सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही हार मिली है.
बैजबॉल हर पिच पर नहीं खेली जा सकती: अश्विन
टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है जिसमें वो 1-0 आगे है और दूसरे टेस्ट पर भी टीम ने तकरीबन कब्जा कर लिया है. लेकिन इंग्लैंड के इस बैजबॉल अंदाज पर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा है कि, अगर आप पिच की इज्जत करोगे तो पिच भी आपकी इज्जत करेगी.
अश्विन ने कहा कि, अब जाकर हमें बैजबॉल कॉन्सेप्ट देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीम बेहद तेज तरीके से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. टीम एक अलग तरह का क्रिकेट खेलना चाहती है. लेकिन अगर आप हर गेंद पर अटैक करेंगे तो एक समय ऐसा आएगा जब आप लड़खड़ा जाएंगे. यहां आपको फायदा और नुकसान दोनों मिलेगा.
इंग्लैंड को करनी होगी पिच की इज्जत
अश्विन ने आगे बताया कि, कुछ लोग कहेंगे कि डिफेंड करने से अच्छा है 100 रन पर ऑलआउट हो जाओगे. कई बार आप जो प्लान करके जाते हैं मैदान पर वैसा नहीं हो पाता. कई बार एक तरह की विकेट और एक तरह का कंडीशन नहीं मिल पाता. इसलिए आपको पिच की इज्जत करके उसी अंदाज में खेलना चाहिए.
वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैजबॉल की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इसके अलावा टीम एशेज में भी देखना होगा ये कैसे होता है. कुछ महीनों में सबकुछ सामने आ जाएगा. इंग्लैंड की टीम के लिए फिलहाल सबकुछ पॉजिटिव हो रहा है और इंग्लैंड की टीम हार नहीं देखना चाहती है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान सुपर लीग में फिर बवाल, स्टेडियम से चोरी हुआ 10 लाख का सामान, ये है पूरा मामला
6 मैचों में 556 रन बनाने वाले सरफराज खान चोट के चलते ईरानी कप से हुए बाहर, केएल राहुल का दोस्त कप्तान