ENG vs NZ : 5000 रन बनाने के साथ टॉम लाथम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 7वें बल्लेबाज

ENG vs NZ : 5000 रन बनाने के साथ टॉम लाथम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 7वें बल्लेबाज

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन के मैदान में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन फॉलोऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दमदार वापसी की और इंग्लैंड को करारा जवाब दे डाला है. तीसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के पहली पारी में 435 रनों के जवाब में तीन विकेट पर 202 रन बना डाले हैं. जिससे न्यूजीलैंड अभी भी 24 रन पीछे है. हालांकि पहली पारी में 35 रनों पर आउट होने वाले लाथम ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 83 रनों की पारी खेल डाली. जिस दौरान उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर डाला है.

लाथम ने रचा इतिहास 


पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के 435 रनों के जवाब में 209 रनों पर सिमट गई और उसके बाद दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. इस दौरान जैसे ही लाथम ने अर्धशतक जड़ा वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट पांच हजार या उससे अधिक रनों के मुकाम पर पहुंचने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि लाथम अपनी शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 172 गेंदों में 11 चौके से 83 रनों की पारी खेलकर चलते बने.

केन विलियमसन के क्लब में हुए शामिल 


लाथम अब टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 5000 टेस्ट रनों के साथ केन विलियमसन और रॉस टेलर के क्लब में शामिल हो गए हैं. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 112 टेस्ट मैचों में 7683 रन बनाने का रिकॉर्ड टेलर के नाम है. जबकि इसके बाद दूसरे स्थान पर केन विलियमसन का नाम है. जिनके नाम 7655 रन दर्ज हैं. वहीं इसके बाद स्टीफन फ्लेमिंग 7172 रन, ब्रेंडन मैक्कुलम 6453 रन, मार्टिन क्रो 5444 रन और जॉन राइट 5334 रन शामिल हैं. इस क्लब में ही अब टॉम लाथम का नाम भी जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें :

ENG vs NZ : 40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन का बड़ा धमाल, मुरलीधरन को पछाड़ रच डाला अनोखा इतिहास         

NZ vs ENG : 21 रन पर गिरे 3 विकेट, फिर 'डॉन' बनकर रूट ने जड़ा शतक तो हैरी ने खेली 184 रनों की पारी, पहले दिन न्यूजीलैंड की शामत आई