इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच इन दिनों दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में 267 रनों से जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने अब दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड को हार की तरफ धकेल दिया है. जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (153 नाबाद) और हैरी ब्रूक (186 रन) ने जहां 302 रनों की विशाल साझेदारी करके बल्ले से योगदान दिया. वहीं दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गेंदबाजी से कहर बरपाया और अनोखा इतिहास रच डाला. इस मामले में उन्होंने अब श्रीलंका के पूर्व धाकड़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ दिया.
एंडरसन ने झटके तीन विकेट
दरअसल, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी न्यूजीलैंड के सामने 8 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित कर डाली थी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और जेम्स एंडरसन ने कहर बरपाना शुरू कर डाला. पहले टेस्ट मैच में सात विकेट लेकर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान हासिल करने वाले एंडरसन ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को तीन बड़े झटके दिए. एंडरसन ने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (0), केन विलियमसन (4) और विल यंग (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे उनकी टीम उबर नहीं सकी. इस तरह एंडरसन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया.
मुरलीधरन को किया पीछे
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी पारी में अब सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बन गए हैं. एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में 231 विकेट चटका चुके हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ डाला है. अभी तक 228 विकेट के साथ ये रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट मुरलीधरन के नाम हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 708 विकेट के साथ शेन वॉर्न और तीसरे स्थान पर एंडरसन का नाम शामिल हैं. जिनके नाम अभी तक 685 विकेट हो चुके है.
टेस्ट क्रिकेट में पारी के हिसाब से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
पहली पारी - मुथैया मुरलीधरन (230 विकेट)
दूसरी पारी - जेम्स एंडरसन (231 विकेट)
तीसरी पारी - मुथैया मुरलीधरन (236 विकेट)
चौथी पारी - शेन वॉर्न (138 विकेट)
वहीं मैच की बात करें तो एंडरसन के अलावा तीन विकेट जैक लीच ने जबकि एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी लिया. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 7 विकेट पर 138 रन बना लिए थे. उसकी तरफ से टॉम ब्लंडेल (25) और कप्तान टिम साउदी (23) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें :