चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद दुनिया के ज्यादातर फैंस यही सोच रहे थे कि, इंग्लैंड (England) का बैजबॉल न्यूजीलैंड (New Zealand) पर भारी पड़ेगा. लेकिन सबकुछ इसके उलट हुआ और इंग्लैंड- न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने 1 रन से रोमांचक मुकाबले पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर सीरीज खत्म हो गई. फाइनल दिन नील वैगनर की गेंदों का बवाल ऐसा था कि अंग्रेजों के पास इसका बिल्कुल जवाब नहीं था और पूरी टीम 256 पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की टीम के नाम साल 2017 से 11 सीरीज में एक भी हार नहीं है . ऐसे में ये जीत टीम के आत्मविश्वास को आसमान पर ले जाएगी क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियंस के हाथों से टाइटल पहले ही निकल चुका है.
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
1 रन से टेस्ट मैच जीतना टेस्ट इतिहास में 30 साल बाद दूसरी बार हो रहा है. वहीं चौथी बार ऐसा हुआ है जब किसी ने फॉलोऑन के बाद कोई मुकाबला जीता हो. इंग्लैंड को 10 रन बनाने थे और टीम के पास दो विकेट बचे थे. इसके बाद इंग्लैंड को 7 रन बनाने थे और टीम के पास 1 विकेट बचे थे. क्रीज पर जैक लीच और बेन फोक्स की जोड़ी थी लेकिन साउदी ने पहले फोक्स और अंत में वैगनर ने एंडरसन को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड की झोली में जीत डाल दी.
इंग्लैंड से हुई फॉलोऑन की गलती
बेहद कम बार ऐसा देखने को मिलता है जब दो टीमें इतना शानदार टेस्ट खेलती हैं. इंग्लैंड की टीम ने जब 435 रन पर अपनी पारी घोषित की थी तब ऐसा लग रहा था कि अंग्रेज एक बार फिर दूसरा टेस्ट भी जीत जाएंगे. क्योंकि टीम ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 209 पर समेट दिया था और फॉलोऑन दे दिया. इंग्लैंड के पास इस दौरान 226 रन की लीड थी और इस लीड के साथ स्टोक्स- मैकुलम की सेना को पूरा भरोसा था कि वो इससे मैच पर कब्जा कर सकते हैं. लेकिन फॉलोऑन का पूरा फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 483 रन ठोक डाले. इस तरह इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम मैच को जीतने से सिर्फ 1 रन से चूक गई.
258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती सेशन में ही विकेट गंवा दिए. इसके बाद क्रीज पर जो रूट ने कुछ हद तक टीम को संभाला लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. बेन फोक्स ने भी अपना अहम योगदान देने की कोशिश की लेकिन वैगनर की गेंदों का जवाब किसी के पास नहीं था. और बाकी का काम साउदी ने 3 और मैट हेनरी ने 2 विकेट लेकर किया.
दोनों पारियों का हाल
इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी जो रूट ने 153 और हैरी ब्रूक ने 186 रन ठोक टीम के स्कोर को 435 तक पहुंचाया था. न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मैट हेनरी से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. वहीं न्यूजीलैंड को पहली पारी में 209 पर ढेर करने में मैट हेनरी के 4, जेम्स एंडरसन के 3 और जैक लीच के 3 विकेटों का सबसे बड़ा योगदान था. लेकिन दूसरी पारी में फॉलोऑन लेने के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने 83, विलियमसन ने 132 रन, डेरिल मिशेल ने 54 और टॉम ब्लंडल ने 90 रन की पारी खेल इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे. लेकिन दूसरी पारी में नील वैगनर के 4 विकेट के आगे अंग्रेज पूरी तरह ढेर हो गए. सिर्फ जो रूट ने 95 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय तक खड़ा नहीं हो पाया और पूरी टीम 256 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
'मैं रो रहा था, पत्नी बेहोश थी', वसीम अकरम ने भारतीय अधिकारियों से मिली मदद का सुनाया किस्सा
शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड के साथ की शादी, सामने आई तस्वीरें, टीम इंडिया के ये सितारे रहे मौजूद