वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) बेहद कम लोग देखना चाहते हैं. लेकिन जिस तरह से भारत- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच मुकाबले हो रहे हैं, उससे फैंस की रुची अब काफी ज्यादा बढ़ने लगी है. कोई टेस्ट मैच मात्र 3 दिन में खत्म हो रहा है तो वहीं किसी टेस्ट मैच का नतीजा आखिरी दिन निकल रहा है. कुछ ऐसा ही लाजवाब खेल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भी देखने को मिला जिसमें न्यूजीलैंड ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज बचा ली. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम दुनिया की दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने सबसे कम रन से मैच जीता है.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 209 रन पर ढेर हो गई. अंग्रेजों के पास 266 रन की लीड थी और तभी स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दे दिया. इसके बाद न्यजीलैंड के बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया और स्कोरबोर्ड पर 483 रन ठोक दिए. इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लए 258 रन का लक्ष्य था. लेकिन इंग्लैंड का बैजबॉल इस स्कोर के सामने पूरी तरह ढेर हो गया. इंग्लैंड की टीम सिर्फ 256 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड की तरफ से आखिर दिन वैगनर ने कमाल किया और 4 विकेट लिए.
फॉलोऑन के बाद जीत हासिल करने वाली चौथी टीम न्यूजीलैंड
बता दें कि इससे पहले एडिलेड में साल 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार 1 रन से हराया था. और अब 30 साल बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन लेकर जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड दुनिया की चौथी टीम बन गई है. इंग्लैंड की टीम ऐसा 2 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर चुकी है. वहीं भारत ने साल 2001 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये किया था. लेकिन अब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कर दिया.
पांचवें दिन का हाल
इंग्लैंड के फैंस यही सोच रहे थे कि पांचवें और आखिरी दिन बैजबॉल अंदाज देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इंग्लैंड के नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी कर रहे ओली रॉबिन्सन दिन के पहले शिकार बने. इसके बाद साउदी ने ब्रेसवेल को पवेलियन भेजा. ओपनर बेन डकेट इसके बाद 33 रन पर चलते बने. ओली पोप भी कुछ खास नहीं कर पाए. एक छोर से जो रूट ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चलते गए. बेन स्टोक्स के 33 और बेन फोक्स के 33 रन भी टीम को हार से नहीं बचा पाए. सीरीज में सबसे ज्यादा 329 रन ठोकने के लिए हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें:
अंग्रेजों के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद झूम उठे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, ऐसा था आखिरी विकेट का रोमांच, VIDEO
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने 1 रन से दूसरा टेस्ट जीत अंग्रेजों का तोड़ा घमंड, 30 साल बाद दूसरी बार हुआ ऐसा, बिखर गया बैजबॉल