इंग्लैंड की टीम ने अपने न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान धमाल मचा रखा है. पहला टेस्ट मैच 267 रनों से जीतने के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में भी हार की तरफ धकेल दिया है. इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में जहां जो रूट 153 रनों पर नाबाद रहे. वहीं हैरी ब्रूक दोहरे शतक से चूक गए और उन्होंने 186 रनों की पारी खेली. इन दोनों की बल्लेबाजी के दमपर इंग्लैंड ने 8 विकेट पर दूसरे दिन 435 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर डाली थी. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और दूसरे दिन के खेल के अंत तक इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पहली पारी में 138 रन पर ही 7 विकेट चटका डाले थे. जिससे न्यूजीलैंड की टीम अभी भी 297 रन पीछे हैं और उस पर एक पारी की हार का संकट भी मंडराता नजर आ रहा है.
302 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी
मैच के दूसरे दिन जो रूट 101 तो हैरी ब्रूक 184 रन बनाकार अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरे. हालांकि हैरी सिर्फ दो ही रन जोड़ सके और उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस तरह हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल अंदाज से 176 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्के से 186 रनों की पारी खेलकर चलते बने. जिससे रूट और हैरी के बीच विशाल 302 रनों की साझेदारी हुई. 21 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का चौथा विकेट 323 के स्कोर पर गिरा. इस तरह इंग्लैंड की तरफ से विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में निभाई गई ये सबसे बड़ी साझेदारी बनी.
सबसे आगे रूट
वहीं ब्रूक के आउट होने के बाद जो रूट ने अपना विकेट बचाए रखा और उन्हें अंत तक कोई भी न्यूजीलैंड का गेंदबाज आउट नहीं कर सका. पारी घोषित किए जाने तक रूट 224 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 153 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह उन्होंने घर से बाहर विदेशी सरजमीं पर 7वीं बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया.
फैब 4 द्वारा विदेशी टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 150+ स्कोर :-
7 बार - जो रूट
4 बार - स्टीव स्मिथ
4 बार - केन विलियमसन
3 बार - विराट कोहली
एंडरसन ने बरपाया कहर
रूट के 153 रनों पर नाबाद रहने के दौरान इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 435 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर डाली. इसके बाद गेंदबाजी में हाल ही में नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर कब्ज़ा जमाने वाले जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से कहर बरपाया. एंडरसन ने न्यूजीलैंड को शुरू में ही खदेड़ कर रख डाला और उनके टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (0), केन विलियमसन (4) और विल यंग (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे न्यूजीलैंड की टीम के भी एक समय 21 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. मगर इंग्लैंड की तरफ न्यूजीलैंड की पारी संभल नहीं सकी और दूसरे दिन भी गीली आउट फील्ड के चलते मैच को समय से पहले समाप्त कर दिया गया. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने दिन के अंत तक 7 विकेट पर 138 रन बना लिए थे. उसकी तरफ से टॉम ब्लंडेल (25) और कप्तान टिम साउदी (23) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने तीन तो तीन विकेट जैक लीच ने जबकि एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी लिया. अब इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को जल्द से जल्द समेत कर दोबारा बल्लेबाजी का न्यौता देना चाहेगी.
ये भी पढ़े :-