IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने खेली तूफानी पारी, मगर शेख का विस्फोटक शतक पड़ गया भारी

IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने खेली तूफानी पारी, मगर शेख का विस्फोटक शतक पड़ गया भारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो रही है जिसमें पहला ही मुकाबला हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन डीवाई पाटिल टी20 कप में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज का अलग ही अंदाज देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल इंडियन ऑयल की तरफ से खेल रहे थे और इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर 88 रन ठोक दिए. जायसवाल के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने भी 61 रन की पारी खेली. इस तरह इंडियन ऑयल ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 215 रन ठोके. लेकिन इसके बाद भी अंत में टीम 4 विकेट से हार गई.

 

जायसवाल की तूफानी पारी

 

यशस्वी जायसवाल और अरमान जाफर ने पारी की शुरुआत की. लेकिन जाफर 4 रन बनाकर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद अंकुश बैंस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन पर चलते बने. हालांकि आदित्य तारे ने यशस्वी का भरपूर साथ दिया और दोनों की साझेदारी ने मिलकर टीम के स्कोर को 155 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद तारे 32 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन फिर कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया और 187 के कुल स्कोर पर यशस्वी भी चलते बने. अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 215 रन तक पहुंचा दिया. जायसवाल ने अपनी पारी में 54 गेंद पर 88 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. डीवाई पाटिल की तरफ से विपुल कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

 

19 ओवरों में जीत गई डीवाई पाटिल की टीम

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीवाई पाटिल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज नौशाद शेख ने कमाल का खेल दिखाया. इस बल्लेबाज ने अमन खान के साथ मिलकर लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. नौशाद ने 53 गेंद पर शतक ठोका. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए और 188.68 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. नौशाद ने इतनी तगड़ी बल्लेबाजी की टीम का स्कोर 8 ओवरों में ही 100 रन के पार हो गया था. लेकिन अमन खान 17 गेंद पर तूफानी 49 रन ठोक पवेलियन लौट गए. अमन ने 288 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि बाद में बाकी के बल्लेबाज नौशाद शेख का साथ देते रहे और टीम ने 19 ओवरों में ही 217 रन बना लिए. इस दौरान टीम ने सिर्फ 6 विकेट ही गंवाए. और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. नौशाद 18वें ओवर में आउट हुए.

 

डीवाई पाटिल ग्रुप ए की तरफ से प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, पार्थन सहानी कुछ खास नहीं कर पाए. आईपीएल में धमाल मचाने वाले राहुल तेवतिया को सिर्फ 6 गेंदें मिली जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें: 

50 ओवर मैच में 91 पर ढेर हुई पूरी टीम, चेज में विरोधी टीम ने भी गंवाए 9 विकेट, टूटा पाकिस्तान का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा पर कपिल देव का बड़ा बयान, 'वो मोटे हैं और कप्तान के लिए ये शर्म की बात है'