इंग्‍लैंड की टीम ने बनाए 500000 टेस्‍ट रन, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बना डाला हाहाकारी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड की टीम ने बनाए 500000 टेस्‍ट रन, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बना डाला हाहाकारी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन जैकब

Highlights:

इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में 500 से ज्‍यादा की बढ़त बना ली

सीरीज जीत की तरफ इंग्‍लैंड की टीम

इंग्‍लैंड के 5 लाख टेस्‍ट रन भी पूरे

इंग्‍लैंड की टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्‍टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड ने मेजबान पर 533 रन की बढ़त हासिल कर ली है और वो सीरीज में जीत हासिल करने में काफी करीब पहुंच गई है. पहला टेस्‍ट इंग्‍लैंड ने 8 विकेट से जीता था और वो अब तीन मैचों की इस सीरीज में अजेय बढ़त लेने के करीब है. दूसरे टेस्‍ट में 500 से ज्‍यादा रन की बढ़त लेने के बाद इंग्‍लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

पहली पारी में 280 रन पर ऑलआउट होने के बाद इंग्‍लैंड ने जोरदार वापसी की और न्यूजीलैंड को 125 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट और हैरी ब्रुक की फिफ्टी की मदद से इंग्लिश टीम उस स्कोर तक पहुंच गई है, जिसे न्यूजीलैंड के लिए हासिल करना मुश्किल है. इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 378 रन बना लिए हैं. 

इंग्‍लैंड के नाम हाहाकारी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम टेस्ट क्रिकेट में 500000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.  इंग्लैंड ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 147 साल में 1082 टेस्ट खेले, जिसमें 717 खिलाड़ी मैदान पर उतरे., जिसमें उसने 5 लाख से ज्‍यादा रन बनाए. इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 428794 रन बनाए हैं. टीम इंडिया इस लिस्‍ट में करीब 278700  रन के साथ तीसरे नंबर पर है. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अब तक 929 शतक लगाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के नाम 892 शतक हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 552 शतक लगाए हैं. 

न्यूजीलैंड में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. WTC सायकिल में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा है और उसने अब तक खेले 20 टेस्ट में से 10 जीते हैं और नौ हारे हैं. वे 42.50 PCT के साथ WTC तालिका में छठे स्थान पर हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका WTC फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें :- 

ट्रेविस हेड ने आर अश्विन के खिलाफ उड़ाए सात छक्‍के, टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के नाम कमाल का रिकॉर्ड

IND vs AUS: मोहम्‍मद सिराज पर गिर सकती है ICC की गाज, बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज के बीच मंडराया सजा का खतरा! जानें पूरा मामला, Video

IND vs AUS : एडिलेड में टीम इंडिया की गेंदबाजी पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, कहा - पिंक बॉल का क्या फायदा जब...