IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया जहां 180 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन के अंत मे फ्लड लाइट्स के नीचे करीब 33 ओवर तक गेंदबाजी की और सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर सके तो भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को सुना डाला.
भारतीय गेंदबाजों पर भड़के सुनील गावस्कर
दरअसल, टीम इंडिया के 180 रन पर सिमटने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज पहले दिन के अंत तक वापसी नहीं कर सके. भारत ने पहले दिन 33 ओवर तक गेंदबाजी की लेकिन उनके सिर्फ एक विकेट जसप्रीत बुमराह की चटका सके. ऐसे में भारत की गेंदबाजी को लेकर कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर ने कहा,
मेरे ख्याल से भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के खेलने लायक गेंदबाज नहीं फेंकी. उन्हें जितना संभव हो सके उतना बल्लेबाजों को खेलने के लिए मजबूर करना होगा. आप बल्लेबाजों को कुछ गेंदे बाहर फेंककर और उसके बाद एक गेंद अंदर फेंककर सेट कर सकते हैं. जैसा कि पर्थ टेस्ट मैच में नाथन मैक्स्वीने और मार्नस लाबुशेन के साथ बुमराह ने किया था. भारतीय तेज गेंदबाजों ने वास्तव में पिंक बॉल का उतना फायदा नहीं उठाया, जितना उठाना चाहिए था.
ऑस्ट्रेलिया के गिरे तीन विकेट
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन 180 रन पर ही सिमट गई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे. जबकि दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 103 रन पर तीन विकेट चटका दिए थे. अब टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेटकर मैच में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-