West Indies Cricket Board : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ी जॉन कैंपबेल के खिलाफ सख्त कदम उठाया. वेस्टइंडीज में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट सुपर50 का फाइनल मुकाबला जमैका स्कॉर्पियन्स और बारबाडोस प्राइड के बीच खेला जाना था. लेकिन जमैका के कप्तान जॉन कैंपबेल टॉस के समय तक तैयार होकर नहीं आ सके तो मैदानी अंपायर काफी परेशान नजर आए. कैंपबेल पर उनकी इस हरकत के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चार मैचों का बैन लगा दिया है.
कैंपबेल ने मांगी माफ़ी
वहीं सुपर50 फाइनल की बात करें तो बारिश के चलते इसका नतीजा नहीं निकल सका. 20-20 ओवर का मैच भी नहीं संभव हो सका. जिससे 2024-25 सीजन के लिए अभी तक किसी भी टीम विनर घोषित नहीं किया गया है. जबकि 31 साल के हो चुके कैंपबेल वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. कैंपबेल ने अपनी हरकत के लिए माफ़ी मांगते हुए कहा,
मैं फाइनल मैच में आने वाली किसी भी बाधा के लिए माफ़ी मांगता हूं और स्वीकारता हूं कि मेरे चलते अंपायर और मैच अधिकारियों को समस्या का सामना करना पड़ा. मेरा खेल को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था.