न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का ये कमबैक मैच भी है, मगर उन्हें अपने कमबैक मैच में झटका लग गया. दरअसल चोट की वजह से विलियमसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट में वापसी करते हुए पहले दिन गुरुवार को 93 रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर के क्लब में एंट्री
विलियमसन जब अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे तो उनके सफर को 93 रन पर गस एटिंकसन ने रोका. एटिंकसन का शिकार होते ही विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90s का शिकार होने तक दूसरे खिलाड़ी बन गए. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा बार नर्वस 90s का शिकार होने वाले खिलाड़ी भारत के सचिन तेंदुलकर हैं. वो अपने करियर में कुल 28 बार नर्वस 90s का शिकार हुए. वहीं विलियमसन 14वीं बार 90 के करीब पहुंचकर शतक से चूक गए. एबी डिविलियर्स और राहुल द्रविड़ भी 14-14 बार नर्वस 90s का शिकार हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल की बात करें तो टॉस इंग्लैंड ने जीता था. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने कीवी टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया, मगर मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही. कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड को चार रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान लाथम और विलियमसन ने पारी संभाली. लाथम 47 रन बनाकर ब्रायडन कार्से का शिकार बने. रचिन रवींद्र ने 34 रन पर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए. मिचेल ने 19 रन, टॉम ब्लंडेल ने 17 रन, नाथम स्मिथ ने तीन रन और मैट हेनरी ने 18 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स 41 रन पर नॉटआउट हैं.
ये भी पढ़ें: