NZ vs ENG 3rd Test: लाथम-सैंटनर के दम पर न्‍यूजीलैंड ने पहले दिन 9 विकेट पर बनाए 315 रन, पॉट-एटकिंसन ने मिलकर चटकाए छह विकेट

NZ vs ENG 3rd Test: लाथम-सैंटनर के दम पर न्‍यूजीलैंड ने पहले दिन 9 विकेट पर बनाए 315 रन, पॉट-एटकिंसन ने मिलकर चटकाए छह विकेट
पहले दिन बैटिंग के दौरान मिचेल सैंटनर

Highlights:

न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट

न्‍यूजीलैंड ने पहले दिन 9 विकेट पर बनाए 315 रन

टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर ने लगाई फिफटी

न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ हैमिल्‍टन टेस्‍ट के पहले दिन टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर के दम पर 9 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं. इंग्‍लैंड के टॉस जीतकर सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में पहले फील्डिंग का फैसला लिया. सीरीज पहले ही गंवा चुकी कीवी टीम ने हैमिल्‍टन टेस्‍ट में काफी शानदार शुरुआत की और पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक स्‍कोर को 300 पार पहुंचा दिया है. मिचेल सैंटनर 50 रन पर नाबाद हैं. कीवी टीम लाथम ने 63 रन, विल यंग ने 42 रन, केन विलियमसन ने 44 रन और टॉम ब्लंडेल ने 21 रन बनाए. इंग्‍लैंड के लिए मैथ्‍यू पॉट और गस एटकिंसन ने 3-3  विकेट लिए. जबकि ब्रायडन कार्स को दो  और बेन स्‍टोक्‍स को एक सफलता मिली है. 

इंग्‍लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. इंग्‍लैंड ने पहला टेस्‍ट छह विकेट और दूसरा टेस्‍ट 323 रन से जीता था. इससे पहले साल 2008 में इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को उसके घर में हराया था. बेन स्‍टोक्‍स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम की नजर न्‍यूजीलैंड का क्‍लीन स्‍वीप करने पर है. वहीं लाथम  की टीम की कोशिश सीरीज का आखिरी मैच जीतकर घर में इज्‍जत बचाने पर है. कीवी टीम इसी इरादे के साथ मैदान पर भी उतरी. लाथम और विल यंग ने न्‍यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई.

बचने के चक्‍कर में आउट हुए विलियमसन

यंग को एटकिंसन ने आउट करके इस बड़ी साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद तो न्‍यूजीलैंड की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी. न्‍यूजीलैंड ने अपने 9 विकेट 198 रनों में गंवा दिए. न्‍यूजीलैंड को दूसरा झटका लाथम के रूप में पॉट ने दिया.रचिन रवींद्र 18 रन पर आउट हुए. केन विलियमसन के रूप में न्‍यूजीलैंड को 185 रन के स्‍कोर पर चौथा झटका. विलियमसन फिफ्टी से चूक गए. वो विकेट बचाने के चक्‍कर में पॉट की गेंद पर बोल्‍ड हुए. 

विलियमसन ने पॉट की ऑफ स्‍टंप डिलीवरी को डिफेंस किया. डिफेंस करते हुए उन्‍होंने गेंद को पैर से किक किया, मगर इस चक्‍कर में उन्‍होंने सीधा स्‍टंप को हिट कर दिया और बोल्‍ड हो गए. विलियमसन के पवेलियन लौटने के बाद डैरेल मिचेल और टॉम ब्लंडेल भी जल्‍दी आउट हो गए. लड़खड़ाती पारी को सैंटनर ने संभाला और फिर अपने करियर का आखिरी टेस्‍ट खेल रहे टिम साउदी के साथ मिलकर पारी को 300 रन के पार पहुंचाया. साउदी  10 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने तीन छक्‍के लगाए. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली की गाबा में 'सेंचुरी', ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बनाया दुनिया का सबसे धांसू रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के क्‍लब में हुए शामिल

पाकिस्‍तान को जिसने सात साल पहले जिताई चैंपियंस ट्रॉफी, हाइब्रिड मॉडल आने के 24 घंटे के अंदर उसने लिया संन्‍यास

गाबा टेस्‍ट के बीच बड़ी खबर, ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर,भारत के खिलाफ मैच में घुटने की हालत हुई खराब