न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट के पहले दिन टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर के दम पर 9 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के टॉस जीतकर सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में पहले फील्डिंग का फैसला लिया. सीरीज पहले ही गंवा चुकी कीवी टीम ने हैमिल्टन टेस्ट में काफी शानदार शुरुआत की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर को 300 पार पहुंचा दिया है. मिचेल सैंटनर 50 रन पर नाबाद हैं. कीवी टीम लाथम ने 63 रन, विल यंग ने 42 रन, केन विलियमसन ने 44 रन और टॉम ब्लंडेल ने 21 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट और गस एटकिंसन ने 3-3 विकेट लिए. जबकि ब्रायडन कार्स को दो और बेन स्टोक्स को एक सफलता मिली है.
बचने के चक्कर में आउट हुए विलियमसन
यंग को एटकिंसन ने आउट करके इस बड़ी साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद तो न्यूजीलैंड की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी. न्यूजीलैंड ने अपने 9 विकेट 198 रनों में गंवा दिए. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लाथम के रूप में पॉट ने दिया.रचिन रवींद्र 18 रन पर आउट हुए. केन विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड को 185 रन के स्कोर पर चौथा झटका. विलियमसन फिफ्टी से चूक गए. वो विकेट बचाने के चक्कर में पॉट की गेंद पर बोल्ड हुए.
विलियमसन ने पॉट की ऑफ स्टंप डिलीवरी को डिफेंस किया. डिफेंस करते हुए उन्होंने गेंद को पैर से किक किया, मगर इस चक्कर में उन्होंने सीधा स्टंप को हिट कर दिया और बोल्ड हो गए. विलियमसन के पवेलियन लौटने के बाद डैरेल मिचेल और टॉम ब्लंडेल भी जल्दी आउट हो गए. लड़खड़ाती पारी को सैंटनर ने संभाला और फिर अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे टिम साउदी के साथ मिलकर पारी को 300 रन के पार पहुंचाया. साउदी 10 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें :-