NZ vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने बीच मैच छोड़ दिया मैदान, हैमिल्‍टन टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड को मिली डराने वाली खबर, जानें पूरा मामला

NZ vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने बीच मैच छोड़ दिया मैदान, हैमिल्‍टन टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड को मिली डराने वाली खबर, जानें पूरा मामला
चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते बेन स्‍टोक्‍स

Highlights:

बेन स्‍टोक्‍स तीसरे टेस्‍ट में चोटिल

स्‍टोक्‍स फिर हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान

बीच मैच में मैदान छोड़ जाना पड़ा बाहर

न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच हैमिल्‍टन में तीसरा और सीरीज का आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. तीसरे दिन के खेल के बीच इंग्‍लैंड को बुरी खबर मिली.  33 साल के स्‍टार खिलाड़ी स्‍टोक्‍स तीसरे दिन अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए. तीसरे दिन की शुरुआत न्‍यूजीलैंड ने 136/3 से आगे खेलते हुए की. इसके बाद केन वियिलमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार पार्टनरशिप की. इस दौरान इंग्‍लैंड को बुरी खबर मिली. फील्डिग कर रही इंग्लिश टीम के चेहरे पर टेंशन की लकीरें साफ नजर आने लगी थी. 


दरअसल तीसरे दिन बॉलिंग करते वक्‍त स्‍टोक्‍स फिर से चोटिल हो गए है. उन्‍हें फिर से हैमस्ट्रिंग की चोट लगी. जिस वजह से वो अपना 13वां ओवर भी पूरा नहीं फेंक पाए और बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा. जिसके बाद  जैकब बैथल ने चार गेंद फेंककर इस ओवर को पूरा किया. अगस्त में स्‍टोक्‍स को इसी बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. स्टोक्स ने अपने दिन के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के बाद दर्द से रिएक्‍ट किया और तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए.

मैनेजमेंट ने दिया अपडेट

इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने एक बयान जारी कर स्‍टोक्‍स की चोट की पुष्टि की है. मैनेजमेंट ने बताया कि स्‍टोक्‍स को बाएं हैमस्ट्रिंग की समस्या के लिए ट्रीटमेंट दिया जा रहा था और न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मैदान पर नहीं लौटेंगे. इंग्लैंड की दूसरी पारी के लिए उनकी उपलब्धता आगे की जांच के बाद तय की जाएगी.

टीम को ये झटका तब लगा, जब स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की पूरी घरेलू सीारीज नहीं खेल पाए थे. इंग्‍लैंड की टीम पहले ही हैमिल्‍टन टेस्‍ट में पिछड़ गई है और ऊपर से स्‍टोक्‍स की चोट ने टीम को डबल झटका दे दिया है. हैमिल्‍टन में पिछड़ने के बावजूद टीम तीन मैचों की सीरीज में 2 0 से  आगे है. न्यूजीलैंड की पहली पारी में उन्‍होंने कुल 24 ओवर फेंके थे, जिसमें से 23 ओवर एक ही दिन में फेंके. 23 ओवर उनके 110 टेस्ट मैचों के करियर में एक दिन में फेंके गए सबसे ज्‍यादा ओवर थे. 

टीम मैनेजमेंट करीब से स्‍टोक्‍स की स्थिति को मॉनिटर करेगी और इसके बाद बाकी बचे मैच में उन्‍हें मैदान पर भेजने का फैसला लेगी. 

ये भी पढ़ें- 

NZ vs ENG: केन विलियमसन ने ठोका टेस्‍ट करियर का 33वां शतक, इंग्‍लैंड के खिलाफ छक्‍के से पूरे किए 100 रन, स्‍टीव स्मिथ की बराबरी की

'धोनी से सीखकर कोहली को संन्यास लेना चाहिए', 5 साल से ऑफ स्टंप पर OUT होने वाले विराट को फैंस ने लताड़ा, लंदन लौटने की रखी मांग

IND vs AUS : गाबा में खेल हो गया! स्टार्क ने फील्डिंग में ऐसा क्या किया कि हेजलवुड ने कोहली को अगली गेंद पर ढेर कर दिया, चौंकाने वाला Video आया सामने