NZ vs ENG : टिम साउदी के विदाई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 423 रनों से बुरी तरह रौंदा, रेड बॉल में पहली बार किया ये कारनामा

NZ vs ENG : टिम साउदी के विदाई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 423 रनों से बुरी तरह रौंदा, रेड बॉल में पहली बार किया ये कारनामा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद टिम साउदी

Story Highlights:

NZ vs ENG : न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

NZ vs ENG : इंग्लैंड को 423 रन से दी मात

NZ vs ENG : टिम साउदी ने खेला अंतिम टेस्ट मैच

NZ vs ENG : न्यूजीलैंड की टीम ने अपने घर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज टिम साउदी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेल रहे थे तो उनकी टीम ने 423 रनों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड के लिए जहां केन विलियमसन ने 156 रन की पारी खेली. वहीं टिम साउदी अपने आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ दो विकेट ही आने नाम कर सके जबकि मैट हेनरी ने दोनों पारी मिलाकर छह विकेट और मिचेल सैंटनर ने सात विकेट झटके. 


विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने दिया 658 रनों का लक्ष्य 


दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन का बल्ला जमकर गरजा. विलियमसन ने 204 गेंदों में 20 चौके और एक छक्के से 156 रनों की मैराथन पारी खेली. इस दौरान विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक भी जड़ा. जबकि 60-60 रन की पारी विल यंग और डैरिल मिचेल ने भी खेली. जिससे न्यूज़ीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 453 रन बनाए और इंग्लैंड को 658 रनों का विशाल स्कोर दिया. 

423 रन से हारी इंग्लैंड 


658 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैकब बेथल ने 76 रन बनाए और 54 रन जो रूट ने भी बनाए. लेकिन बाकी कोई भी बलेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका, जिससे इंग्लैंड की टीम 234 रन ही बना सकी और उसे 423 रनों से बुरी तरह हार का सामान करना पड़ा. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट मिचेल सैंटनर ने झटके. 

ये भी पढ़ें :-