बड़ी खबर: भारत को हराते ही न्यूजीलैंड के धुरंधर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा आखिरी टेस्ट

बड़ी खबर: भारत को हराते ही न्यूजीलैंड के धुरंधर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा आखिरी टेस्ट
Matt Henry, Kane Williamson

Highlights:

टिम साउदी न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज हैं.

टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की कप्तानी भी संभाली है.

न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद वे इस फॉर्मेट को छोड़ देंगे. इसका मतलब है कि टिम साउदी हैमिल्टन में अपने घर पर अगले महीने करियर का आखिरी टेस्ट खेलेंगे. यह मुकाबला 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि अगर न्यूजीलैंड जून 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचता है तो वह इसके लिए उपलब्ध होंगे. 35 साल के हो चुके इस कीवी तेज गेंदबाज का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 104 मैच खेले और 385 विकेट अभी तक लिए हैं. वे न्यूजीलैंड की ओर से रिचर्ड हैडली (431) के बाद दूसरे सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज हैं. साउदी ने 19 साल की उम्र में मार्च 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट करियर का आगाज किया था. 

साउदी हाल ही में भारत दौरे पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने दो टेस्ट इस दौरे पर खेले थे और तीन विकेट लिए थे. उन्होंने इस दौरे से ठीक पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी टॉम लैथम को सौंपी थी. वे अभी के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. साउदी ने इंटरनेशनल करियर में कुल 770 विकेट निकाले हैं. उनके बाद कीवी बॉलर्स में डेनियर वेट्टोरी का नाम आता है जिन्होंने 696 विकेट लिए थे. ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट को देखा जाए तो उन्होंने साउदी इकलौते हैं जिन्होंने 300 से ऊपर टेस्ट, 200 वनडे और 100 से ऊपर टी20 विकेट निकाले हैं. 

साउदी ने संन्यास के ऐलान में क्या कहा

 

साउदी ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, 'न्यूजीलैंड के प्रतिनिधित्व का सपना ही उन्होंने देखा था. ब्लैक कैप्स के लिए 18 साल तक खेलना बड़े सम्मान और गर्व की बात है लेकिन अब सही समय है कि जिस खेल ने इतना कुछ दिया उससे अलग हुआ जाए. टेस्ट क्रिकेट के लिए मेरे दिल में स्पेशल जगह है. इसलिए उसी विरोधी टीम के सामने बड़ी सीरीज खेलना जिसके खिलाफ टेस्ट करियर शुरू हुआ था, मेरे लिए अपने करियर को समाप्त करने के लिए मुफीद है.'

साउदी का बल्ले से भी अहम योगदान

 

साउदी ने बल्ले से भी टेस्ट क्रिकेट में छाप छोड़ी है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 93 सिक्स लगाए हैं जो न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा हैं. उनसे आगे ब्रेंडन मैक्कलम हैं. साउदी का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 77 रन का रहा जो उन्होंने डेब्यू में ही बनाए थे. वे 2015 और 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे. 2021 में उन्होंने भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी विजेता बनने का गौरव हासिल किया था.