WTC Points Table Update: इंग्‍लैंड की न्‍यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत से टीम इंडिया पर कितना पड़ा असर, WTC फाइनल की रेस में फायदा हुआ या नुकसान? जानिए पूरी डिटेल

WTC Points Table Update: इंग्‍लैंड की न्‍यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत से टीम इंडिया पर कितना पड़ा असर,  WTC फाइनल की रेस में फायदा हुआ या नुकसान? जानिए पूरी डिटेल
जीत के बाद मैदान से बाहर आते जैकब बेथेल और जो रूट

Highlights:

WTC Points Table Updated : इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को पहले टेस्‍ट में हराया

WTC Points Table Updated : वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में न्‍यूजीलैंड को बड़ा झटका

WTC Points Table Updated : चौथे स्‍थान पर है न्‍यूजीलैंड की टीम

इंग्लैंड ने रविवार को क्राइस्टचर्च में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आठ विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में बड़ा झटका दिया है. इंग्‍लैंड ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से के दम पर शानदार जीत दर्ज की. कार्स ने अपने करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी में 42 रन पर छह विकेट लिए. इस टेस्‍ट में उन्‍होंने कुल 10 विकेट लिए. कार्स के शानदार स्‍पैल की मदद से इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी को 254 रन पर रोक दिया था.  जिसके बाद बेन स्‍टोक्‍स की टीम ने 104 रन का टारगेट दो विकेट के नुकसान पर 12.4 ओवर में हासिल कर लिया. जैकब बेथेल ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में मेडन फिफ्टी लगाई. वो 37 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. 


इंग्‍लैंड की इस जीत वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में न्‍यूजीलैंड के पॉइंट प्रतिशत पर असर पड़ा है. न्‍यूजीलैंड का पॉइंट प्रतिशत 54.54 से गिरकर 50 हो गया है. हालांकि उसकी पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, मगर फाइनल की रेस में उसके आगे बढ़ने की संभावनाओं को कम कर दिया है. न्‍यूजीलैंड को इस वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में अब सिर्फ दो ही टेस्‍ट और खेलने है. हार के बावजूद वो भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बाद चौथे स्‍थान पर है.

इंग्‍लैंड की जीत से टॉप तीन टीमों पर असर

टॉप तीन पर भारत, साउथ अफ्रीका  और ऑस्‍ट्रेलिया का कब्‍जा है और तीनों के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस चल रही है. इंग्‍लैंड की जीत से तीनों के स्‍थान पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्‍योंकि वो पॉइंट टेबल में छठे स्‍थान पर हैं. इंग्‍लैंड की धमाकेदार जीत ने WTC पॉइंट टेबल में उसकी ज्‍यादा मदद कर पाई. जीत के बावजूद वो अभी भी नंबर छह पर बरकरार है. हालांकि फाइनल की रेस में उनकी उम्‍मीदें बरकरार हैं. जीत के बाद इंग्‍लैंड का पॉइंट प्रतिशत 40.79 से बढ़कर 43.75 हो गया है.  

टॉप दो पर भारत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया का कब्‍जा था, मगर बीते दिन साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका  को 233 रन से हराकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में बड़ा बदलाव कर दिया. उसने ऑस्‍ट्रेलिया को तीसरे स्‍थान पर धकेलकर दूसरे पर कब्‍जा जमा लिया. टीम इंडिया 61.11 जीत प्रतिशत के साथ अभी टॉप पर काबिज है. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज  4-0 से जीतनी होगी. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 3-1 से जीतती है और साउथ अफ्रीका भी बाकी बचे तीन टेस्ट मैच अपने घर में जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और फिर खिताबी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

ब्रायडन कार्स के 10 विकेट से इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड पर दर्ज की 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत, 12.4 ओवर में हासिल किया 104 रन का टारगेट

भारतीय गेंदबाज का कहर, एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, हैट्रिक से उड़ाया गर्दा

IND vs AUS : शुभमन गिल और कोच अभिषेक नायर में लगी ये बड़ी शर्त, फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अंत में कैसे जीती बाजी, BCCI ने शेयर किया VIDEO