IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान में छह दिसंबर से खेला जाना है. जिसके पहले टीम इंडिया को पिंक बॉल से कैनबरा केमैदान में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना था. लेकिन 30 नवंबर के दिन बारिश के चलते अभ्यास मैच का पहला दिन पूरी तरह से धुल गया तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इनडोर प्रैक्टिस की. जिसमें टीम इंडिया के बलेबाज शुभमन गिल और सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच एक शर्त रखी गई लेकिन जब कोई नहीं जीत सका तो फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अपने कमाल से सभी का दिल जीत लिया. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.
इनडोर अभ्यास में लगी शर्त
दरअसल, कैनबरा में इनडोर अभ्यास के दौरान शुभमन गिल और अभिषेक नायर के बीच एक शर्त लगी. जिसमें गिल और नायर को फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने नॉन स्ट्राइक एंड से बैटिंग एंड पर एक स्टंप रखा. फील्डिंग कोच ने नायर और गिल को पिंक बॉल से उस स्टंप को निशाना लगाकर गिराने को कहा. इस पर गिल और नायर ने निशाना साधा, जिससे गेंद स्टंप पर लगी लेकिन वह गिरा नहीं. इसके बाद टी. दिलीप आए और उन्होंने अपने थ्रो से स्टंप को गिरा दिया. इनडोर अभ्यास में लगने वाली इसी शर्त का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
एडिलेड में मैदान मारने उतरेगी टीम इंडिया
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसने पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. जिससे टीम इंडिया अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है. जिसके बाद अगला टेस्ट मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है और इसके लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. जो दूसरी बार पिता बनने के चलते पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया से नहीं जुड़ सके थे. अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल करके सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-