IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान में छह दिसंबर से खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के सामने दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना था. लेकिन पहले दिन बारिश के चलते खेल धुल गया तो ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड में एडिलेड के मैदान में भारत के यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को आउट करने का प्लान नहीं बताया.
स्कॉट बोलेंड ने नहीं बताया प्लान
कैनबरा के मैदान में होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश से धुलने के बाद स्कॉट बोलैंड ने मीडिया से बातचीत में कहा,
हमने बतौर टीम सिर्फ एक दो कोई स्पेशल नहीं बल्कि सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए प्लान तैयार किया है. मैं आपको वो सब चीज नहीं बताऊंगा. लेकिन हमारे पास अगले टेस्ट मैच के लिए काफी अच्छी प्लानिंग है. पर्थ में प्लेयर्स को फिर से देखने के बाद हमने कई चीजो में बदलाव भी किए हैं.
स्कॉट बोलैंड ने आगे पर्थ टेस्ट मैच में 161 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा,
जाहिर तौरपर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग में बढ़िया बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हम अगले सप्ताह इसके बारे में बात करेंगे और हमारी प्लानिंग में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है की हमने पहले मैच में जो किया था, वो सही था.
पहले टेस्ट में बुरी तरह हारी थी ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अब बड़ा झटका लगा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के लिए पिंक बॉल टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-