Pak vs Eng : हैरी ब्रुक और बेन डकेट ने 139 रनों की साझेदारी से पाकिस्तान को खदेड़ा, इंग्लैंड ने 63 रन से जीता मैच

Pak vs Eng : हैरी ब्रुक और बेन डकेट ने 139 रनों की साझेदारी से पाकिस्तान को खदेड़ा, इंग्लैंड ने 63 रन से जीता मैच

कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (England vs Pakistan) को उसके घर में 63 रनों से धूलचटाकर सीरीज में जीत से वापसी की है. इंग्लैंड के लिए सात मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हैरी ब्रुक (81) और बेन डकेट (70) के बीच 139 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जिससे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 222 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया और एक दिन पहले बिना विकेट खोए 200 रनों का चेस करने वाली पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इस तरह अब सात मैचों की सीरीज पर इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.

हैरी और बेन ने मचाया धमाल 
गौरतलब है कि पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लिश बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड के एक समय 8.3 ओवर में 82 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद हैरी और बेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ना सिर्फ क्लास लगाई बल्कि उनके गेंदबाजों को विकेट के लिए भी तरसा डाला. हैरी और बेन के बीच चौथे विकेट के लिए 139 रनों की अविजित साझेदारी हुई. जिसमें हैरी ने 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी तो बेन ने भी 42 गेंदों में 8 चौके एक छक्के से समझदारी दिखाते हुए 70 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की मदद से इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए दो विकेट उस्मान कादिर ही ले सके.

158 रन ही बना सका पाकिस्तान 
ऐसे में 222 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत इस बार खराब रही और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस बार 14 गेंदों में 8 रन ही बना सके. जबकि उनके साथी मोहम्मद रिजवान भी 8 रन बनाकर चलते बने. इस तरह पारी के चौथे ओवर में महज 21 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर के दबाव में पूरी तरह बिखर गई और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 158 रन ही बना सकी. जिसके चलते उसे 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 66 रन टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाले शान मसूद ही बना सके. वह अंत तक नाबाद रहे लेकिन जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए.