'पाकिस्तान क्रिकेट बेचते हैं तो...', बाबर आजम के बाहर रहने पर भड़के पूर्व PCB चीफ रमीज राजा, जानिए क्यों कहा ऐसा ?

'पाकिस्तान क्रिकेट बेचते हैं तो...', बाबर आजम के बाहर रहने पर भड़के पूर्व PCB चीफ रमीज राजा, जानिए क्यों कहा ऐसा ?
बाबर आजम को पाकिस्‍तान टीम से बाहर कर दिया गया है

Highlights:

Babar Azam : बाबर आजम पाकिस्तान टीम से हैं बाहर

Babar Azam : बाबर के समर्थन में आए रमीज राजा

Babar Azam : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर करने पर पूरा क्रिकेट जगत हैरानी में है. बाबर आजम की जगह नंबर चार पर डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले कामरान गुलाम ने शानदार टेस्ट शतक भी लगाया. इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने बाबर आजम के बाहर होने पर नाराजगी जताते हुए बड़ा बयान दिया है.

रमीज राजा ने बाबर आजम पर क्या कहा ?

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और पीसीबी चेयरमैन रह चुके रमीज राजा ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

मेरे ख्याल से ये फैसला बाबर आजम को करना चाहिए था कि वह प्लेइंग इलेवन में रहना चाहते हैं या नहीं. जल्दबाजी में उनको टीम से बाहर कर दिया गया है. नए सेलेक्टर्स आए और आम राय बनी की बाबर आजम को रेस्ट की जरूरत है. उन्हें पूरी तरह बाहर कर दिया गया. 


बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट बेचते हैं 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने घर में खेली जाने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाबर आजम के साथ शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी बाहर रखा है. रमीज राजा ने आगे कहा, 

हमें ये समझने की जरूरत है कि बाबर के जितना पॉपुलर और कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है. वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए क्रिकेट बेचते हैं. पाकिस्तान में बहस चल रही है कि क्या ये बाबर का एक और फेलियर होगा. वह कमबैक करेंगे, ऐसी चीजें दिलचस्प होती हैं. लेकिन इस समय पाकिस्तान क्रिकेट में बिकने लायक कुछ नहीं है. स्पॉन्सर भी सतर्क हैं और पाकिस्तान लगातार क्रिकेट में हार रहा है. इस टेस्ट मैच में कोई भी असली सुपर स्टार नहीं खेल रहा है.