PAK vs ENG: बाबर आजम की जगह आए 'नौसिखिए' ने शतक ठोक रचा इतिहास, पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को नचाया

PAK vs ENG: बाबर आजम की जगह आए 'नौसिखिए' ने शतक ठोक रचा इतिहास, पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को नचाया

Highlights:

कामरान गुलाम को पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम की जगह शामिल किया गया.

मुल्तान में दूसरे टेस्ट में सईम अयूब ने 77 रन की पारी खेली.

कामरान गुलाम के शतक और सईम अयूब की फिफ्टी के जरिए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत आगाज किया. मुल्तान में खेले जा रहे मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 259 रन का स्कोर बनाया. इस टेस्ट से डेब्यू करने वाले कामरान ने 118 रन की शतकीय पारी खेली तो ओपनर अयूब ने 77 रन बनाए. स्पिन की मददगार पिच पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड बॉलर्स की पूरी परीक्षा ली. इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम की जगह लेने वाले कामरान गुलाम सबसे आगे रहे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार तपस्या का असर टेस्ट डेब्यू में दिखाया.

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. लेकिन ओपनर अब्दुल्ला शफीक (7) और वे खुद (3) नाकाम रहे. इससे 19 रन पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दो झटके दे दिए. इसके बाद अयूब और कामरान साथ आए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान की वापसी कराई.

पहली बार इंटरनेशनल स्तर पर खेल रहे कामरान कोई इंग्लिश गेंदबाजों के सामने कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ कदमों का बेहतर इस्तेमाल किया. कई बार उन्होंने बाहर निकलकर बड़े शॉट लगाए और इंग्लैंड पर दबाव बनाया. उन्होंने 104 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दूसरी तरफ अयूब ने जुझारू अंदाज अपनाया और 97 गेंद में पचासा पूरा किया. वे मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर आउट हुए. 160 गेंद का सामना करते हुए उन्होंने सात चौके लगाए. 

कामरान गुलाम ने ठोका शानदार शतक

 

सऊद शकील केवल चार रन बना सके और ब्राइडन कार्स की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. कामरान ने मोहम्मद रिजवान के साथ 65 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल में जाने से बचाया. उन्होंने 192 गेंद में चौके के साथ पहला टेस्ट शतक पूरा किया. वे पाकिस्तान की तरफ से दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने डेब्यू में चौथे नंबर पर उतरकर शतक लगाया. उनसे पहले ऐसा 1982 में सलीम मलिक ने किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वे छठे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने डेब्यू में चौथे नंबर पर सैकड़ा लगाया है. आखिरी बार ऐसा कमाल 2000 में बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम ने किया. कुल मिलाकर कामरान 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी लगाई है.

स्टोक्स ने की बॉलिंग

 

कामरान 118 रन बनाने के बाद शोएब बशीर की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी पारी में 11 चौके व एक छक्का शामिल रहा. दिन का बाकी खेल रिजवान और सलमान आगा (5) ने बिना नुकसान के निकाल दिया. रिजवान 27 रन बनाकर नाबाद हैं और वे अभी तक चार चौके लगा चुके हैं. इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने दो और पॉट्स, कार्स व बशीर ने एक-एक विकेट लिया. बेन स्टोक्स ने वापसी वाले मुकाबले में बॉलिंग भी की और पांच ओवर फेंके.