पाकिस्तान और PCB की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है इंग्लैंड का सबसे धाकड़ खिलाड़ी, मुल्तान टेस्ट की हार भी अब तक नहीं भुला पाई है टीम

पाकिस्तान और PCB की टेंशन दोगुनी करने आ रहा है इंग्लैंड का सबसे धाकड़ खिलाड़ी, मुल्तान टेस्ट की हार भी अब तक नहीं भुला पाई है टीम
New cap Brydon Carse of England receives his cap from Ben Stokes prior to day one of the First Test Match between Pakistan and England at Multan Cricket Stadium

Highlights:

बेन स्टोक्स की दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है

स्टोक्स ने 4 ओवर गेंदबाजी की और खूब दौड़ लगाई

पाकिस्तान की टीम और पीसीबी अब तक मुल्तान टेस्ट की हार नहीं भुला पाई है. इस बीच टीम की टेंशन दोगुनी होने वाली है. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीत लिया है और अब एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. दूसरा टेस्ट भी मुल्तान के मैदान पर ही खेला जाएगा. 

स्टोक्स को अप्रैल 2022 में इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वो सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए थे. लेकिन अब इंग्लैंड के प्रवक्ता के अनुसार स्टोक्स दूसरे मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने रविवार को भी अभ्यास किया था. ऐसे में अगर वो फिट होते हैं तो वो क्रिस वोक्स की जगह पर खेल सकते हैं. 

स्टोक्स ने किया जमकर अभ्यास

इंग्लैंड के प्रवक्ता ने कहा कि, स्टोक्स ने 4 ओवर फेंके. उन्होंने काफी ज्यादा दौड़ लगाई और 45 मिनट तक बल्लेबाजी में अभ्यास किया. ऐसे में इसके बाद उनका टेस्ट होगा और फिर अगले 24 घंटों के भीतर ये फाइनल हो जाएगा कि वो खेलेंगे या नहीं. इंग्लैंड की टीम वैसे तो टेस्ट मैच की शुरुआत में ही टीम का ऐलान कर देती है. लेकिन इस बार स्टोक्स को देखते हुए ये फैसला देरी से आ सकता है. 

स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप ने आखिरी चार टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है. ऐसे में टीम ने तीन में जीत हासिल की है. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया था. 

शाहीन और बाबर को ड्रॉप कर सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को ड्रॉप कर सकती है.  ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बाबर को टीम से ड्रॉप करने का फैसला नई सेलेक्शन कमिटी का है. सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग लाहौर में हुई थी. बाबर आजम पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उन्होंने अब तक पिछली 18 पारी में अर्धशतक नहीं ठोका है. पहले टेस्ट में उनसे उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो फ्लॉप रहे और 30 और 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं शाहीन ने मैच में कुल 26 ओवर डाले, 120 रन लुटाए और सिर्फ 1 ही विकेट लिया.