सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब बढ़ने वाले जो रूट ने दिया बेबाक बयान, कहा - मैं नहीं जानता कि...

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब बढ़ने वाले जो रूट ने दिया बेबाक बयान, कहा - मैं नहीं जानता कि...
पाकिस्तान के मुल्तान में दोहरा जड़ने के बाद जो रूट

Story Highlights:

Joe Root-Sachin Tnedulkar Record : सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ते जो रूट

Joe Root-Sachin Tnedulkar Record : जो रूट ने सचिन के रिकॉर्ड को लेकर कही दिल की बात

Joe Root-Sachin Tnedulkar Record : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला साल 2024 में लगातार गरज रहा है. रूट ने पाकिस्तान के मुल्तान में भी रनों का अंबार लगाना जारी रखा और उन्होंने 262 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस दौरान जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. पाकिस्तान में मैराथन पारी खेलने वाले रूट से जब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाक बयान दिया.

मुझे अभी इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है कि कितने रन बनाने हों और ये अभी भी काफी दूर है. 


रूट की कैसे लौटी फॉर्म ?

साल 2021 से पहले जो रूट अपनी फॉर्म को लेकर काफी संघर्ष कर रहे थे. कोरोना काल में अपनी बल्लेबाजी पर काम करने को लेकर रूट ने कहा, 

कोविड के दौरान मैंने अपने खेल पर फोकस किया और देखा कि मेरी कमजोरी क्या है और ताकत क्या है. जहां भी मुझे अपनी कमियां नजर आई उस पर मैंने काम किया. जबकि अपनी ताकत को भी पहचाना. मैंने उस दौरान कई चीजों पर काम किया. क्योंकि मुझे अपने गेम के लेवल को हर हाल में बढ़ाना था.


इंग्लैंड ने दर्ज की धमाकेदार जीत 


जो रूट के दोहरे शतक और हैरी ब्रूक के तिहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से बुरी तरह हराया. जिससे इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 33 साल के हो चुके रूट अब पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों में भी रनों का अंबार लगाकर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के और करीब जाना चाहेंगे.