'अंग्रेजों को हराने के लिए भारत की 'लगान' देखे पाकिस्तान टीम', अहमद शहजाद ने शान मसूद की सेना को क्यों दी ये सलाह ?

'अंग्रेजों को हराने के लिए भारत की 'लगान' देखे पाकिस्तान टीम', अहमद शहजाद ने शान मसूद की सेना को क्यों दी ये सलाह ?
Shan Masood (Getty)

Highlights:

PAK vs ENG : पाकिस्तान टीम को मिली अजीब सलाह

PAK vs ENG : लगान फिल्म पाकिस्तान टीम को देखना चाहिए

PAK vs ENG :  इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान टीम को अपने घर मुल्तान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की चारों तरफ जमकर आलोचना हो रही है. कोई बल्लेबाजी तो कोई गेंदबाजी पर निशाना साध रहा है. लेकिन पाकिस्तान के लिए कभी ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले अहमद शहजाद ने अजीबो गरीब सलाह दे डाली. शहजाद का मानना है कि पाकिस्तान को अगर इंग्लैंड को अपने घर में हराना है तो अब भारत की लगान फिल्म देखनी चाहिए. 

पाकिस्तान देखे लगान फिल्म 


पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने शान मसूद की सेना को सलाह देते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

पाकिस्तान टीम में मोटिवेशन की कमी नजर आ रही है. पाकिस्तान को अब लगान फिल्म देखनी चाहिए. लेकिन मुद्दा ये है कि इस फिल्म के लिए आपको अपनी जेंब से पैसे देने होंगे. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसे खिलाड़ियों को फ्री में दिखाना चाहिए. 


अहमद शहजाद ने आगे कहा, 

इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान काफी डरी हुई और उसका प्रदर्शन काफी खराब नजर आया. आपकी पोल खुल चुकी है और अब बदलाव की जरूरत है. आपको अब युवा खिलाड़ियों जैसे कि कामरान गुलाम और मोहम्मद अली जैसे खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहिए. 

पाकिस्तान को मिली करारी हार 


इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 556 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के दोहरे और हैरी ब्रूक के तिहरे शतक से 823 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. 267 रन से आगे हो चुकी इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 220 पर ढेर करके पारी और 47 रन से हराया. जिसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब 15 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.