पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने की बदतमीजी, कहा- खुद्दारी नहीं आती कि हार गए हैं तो...

पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने की बदतमीजी, कहा- खुद्दारी नहीं आती कि हार गए हैं तो...
PAK vs ENG, SHan masood, Pakistan vs England, Pakistan Cricket, England Cricket Board

Highlights:

पाकिस्तान को अक्टूबर में इंग्लैंड से तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

पाकिस्तान शान मसूद की कप्तानी में अभी तक टेस्ट नहीं जीत पाया है.

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 30 सितंबर को पत्रकारों से बात की. इस दौरान एक पत्रकार ने उन्हें असहज करने वाला सवाल किया. इसे सुनकर शान मसूद एकबारगी तो सकपका गए लेकिन फिर उन्होंने इसकी अनदेखी की. बाद में पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर ने उस पत्रकार को डांट लगाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

जावेद इकबाल नाम के पत्रकार ने मसूद से कहा कि पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में लगातार नाकामी के बीच क्या उन्होंने पद छोड़ने के बारे में सोचा है. वीडियो में पत्रकार कहता है, 'आपने कहा कि पीसीबी मौका देगा तो आप उन मौकों का फायदा लेंगे. कभी खुद से खुद्दारी नहीं आती कि हार गए, परफॉर्मेंस नहीं आ रही तो छोड़कर चले जाएं.'

जब पत्रकार सवाल शुरू करता है तब मसूद हंस रहे होते हैं लेकिन बाद में वे चकित रह जाते हैं. वे सवाल पूरा होने के बाद टीम के मीडिया मैनेजर से कुछ बात करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि इसके बाद भी उनकी पत्रकारों से बातचीत जारी रहती है.

मीडिया मैनेजर ने पत्रकारों को दी चेतावनी

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी होने पर मीडिया मैनेजर समी उल हसन इस घटना को लेकर बात करते हैं. वे चेतावनी देते हुए कहते हैं, 'पाकिस्तान के कप्तान बैठे हैं, आप सवाल पूछने के लिए आजाद हैं लेकिन सम्मान दिखाइए विशेष रूप से मैं जावेद के लिए यह कह रहा हूं. आपने जो सवाल किया वह पूछने का सही तरीका नहीं था.'

मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को जीत की तलाश

 

शान मसूद साल 2023 में पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने थे. लेकिन उनके नेतृत्व में टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 का सफाया झेलना पड़ा. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-0 से मात मिली. अब पाकिस्तानी टीम घर पर इंग्लैंड का तीन टेस्ट की सीरीज में सामना करेगी. अगर इसमें भी नाकामी मिली तो मसूद से कप्तानी छीनी जा सकती है.