साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच अक्टूबर-नवंबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए 30 सितंबर को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. टेम्बा बवुमा की कप्तानी में चुनी गई टीम में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को शामिल किया गया है. इनमें केशव महाराज और डेन पीट के साथ सेनुरन मुथुसामी को भी जगह दी गई है. 30 साल का यह फिरकी गेंदबाज मार्च 2023 के बाद से साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम से बाहर था. वह बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हैं और बांग्लादेश की स्पिन फ्रेंडली हालात में मददगार हो सकते हैं.
मुथुसामी ने अभी तक तीन टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 2019 में भारत दौरे से डेब्यू किया था और आखिरी टेस्ट 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. तीन टेस्ट में उनके नाम दो विकेट और 105 रन हैं. मुथुसामी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. यहां पर उन्होंने 30.41 की औसत से पांच हजार के करीब रन बनाए हैं और 247 विकेट चटकाए हैं.
साउथ अफ्रीकी टीम में चार पेसर शामिल
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश दौरे के लिए चार तेज गेंदबाज चुने हैं. इसके तहत कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, डेन पेटरसन और वियान मुल्डर शामिल हुए हैं. वेस्ट इंडीज दौरे पर खेलने वाली टीम से लुंगी एनगिडी और मिगेल प्रीटोरियस बाहर हुए हैं. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 21 अक्टूबर से ढाका में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला चट्टोग्राम में 2 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर पहले बांग्लादेश के हालात के चलते संकट के बादल मंडरा रहे थे. लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका की सिक्योरिटी टीम ने जांच-परख के बाद सीरीज को हरी झंडी दे दी.
बांग्लादेश टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड
टेम्बा बवुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रेत्जके, नांद्रे बर्गर, टॉनी डी जॉर्जी, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पेटरसन, डेन पीट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकलटन और काइल वराइन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें