पहले नहीं सुनी कप्तान की बात, गुस्से में Live मैच के दौरान छोड़ा मैदान, अब वेस्टइंडीज बोर्ड ने लगाया बैन, जानिए पूरा मामला

पहले नहीं सुनी कप्तान की बात, गुस्से में Live मैच के दौरान छोड़ा मैदान, अब वेस्टइंडीज बोर्ड ने लगाया बैन, जानिए पूरा मामला
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कप्तान से झगड़ते अल्जारी जोसेफ

Story Highlights:

Alzarri Joseph Ban : अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन

Alzarri Joseph Ban : लाइव मैच में छोड़ दिया था मैदान

Alzarri Joseph Ban : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे मैच के दौरान पहले कप्तान से झगड़ने और उसके बाद बिना किसी को बताए मैदान से बाहर जाने के चलते तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को कड़ी सजा दी है. जोसेफ पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनकी घटिया हरकत के कारण जोसेफ पर दो मैचों का बैन लगाया है. जबकि इस घटना के चलते जोसेफ ने अब कप्तान शाई हॉप और बाकी सभी से माफ़ी भी मांगी. 

अल्जारी ने सबसे मांगी माफ़ी 


अल्जारी जोसेफ को हालांकि बाद में वेस्टइंडीज टीम के कोच डैरेन सिमी ने समझाया और वह फिर से मैदान में आए व अपने कोटे के पूरे 10 ओवर के स्पेल में दो विकेट झटके. अल्जारी की इस हरकत पर कोच सैमी ने इसे अस्वीकारने वाली घटना करार दिया था. जिस पर अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनपर दो मैचों का बैन लगाया है. अल्जारी ने दो  मैचों का बैन लगने पर कहा, 

मैं मानता हूं कि मेरे जुनून के चलते ये सब हो गया. मैंने कप्तान शाई हॉप और टीम मैनेजमेंट के सभी सदस्यों से इस हरकत के लिए तहे दिल से माफ़ी मांग ली है. मैं वेस्टइंडीज के फैंस से भी माफ़ी मांगता हूं. 


 

ये भी पढ़ें :-