WI vs ENG: इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, जॉस बटलर वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

WI vs ENG: इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, जॉस बटलर वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Jos Buttler

Highlights:

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड की वनडे सीरीज 31 अक्टूबर से खेली जाएगी.

जॉस बटलर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वे काफ इंजरी (पैर के पिछले हिस्से की मांसपेशियां) से जूझ रहे हैं. इसके चलते अगले सप्ताह होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. वे पिछले चार महीने से इस चोट से परेशान हैं. उनका आखिरी मैच जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में था. इसके बाद 34 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज न तो दी हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल सका और न ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में टी20 व वनडे सीरीज का हिस्सा बन पाया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लियम लिविंगस्टन को इंग्लैंड की कप्तानी सौंपी गई है. 

इंग्लिश बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बटलर के रिहैब में हल्का सा झटका लगा है. वह अब 9 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज में ही हिस्सा लेंगे. उनके कवर के तौर पर माइकल पेपर को शामिल किया गया है. उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. उनके नाम सात लिस्ट ए मैच हैं. लेकिन इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट वाइटलिटी ब्लास्ट में वे तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वहीं लिविंगस्टन पहली बार इंग्लिश टीम की कप्तानी संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कमान संभालने वाले हैरी ब्रूक अभी पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इस वजह से उन्हें कप्तानी नहीं दी गई.

WI vs ENG सीरीज का शेड्यूल

 

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लिश टीम से दो खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भेजा जा सकता है. जॉर्डन कॉक्स और लेग स्पिनर रेहान अहमद को इसके लिए चुना जा सकता है. इंग्लैंड और विंडीज टीम के बीच वनडे मुकाबले 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 6 नवंबर को खेले जाएंगे. पहले दो मैच एंटीगा और आखिर बारबडोस में होगा. टी20 सीरीज 9 नवंबर से शुरू होगी और 17 नवंबर तक खेली जाएगी. ये मुकाबले बारबडोस और सेंट लुसिया में होंगे.

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड


जॉस बटलर (कप्तान, केवल टी20 सीरीज), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जफर चोहान, सैम करन, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन (वनडे सीरीज कप्तान), साकिब महमूद, डेन मूसली, जैमी ऑवर्टन, माइकल पेपर, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपली, जॉन टर्नर.