INDW vs ENGW : डानी और ब्रंट ने बल्ले से मचाई तबाही, पहले टी20 में इंग्लैंड ने महिला टीम इंडिया को 38 रन से दी मात

INDW vs ENGW : डानी और ब्रंट ने बल्ले से मचाई तबाही, पहले टी20 में इंग्लैंड ने महिला टीम इंडिया को 38 रन से दी मात
हीथर नाइट और नैट स्कीवर ब्रंट, महिला टीम इंडिया की खिलाड़ी

Highlights:

इंग्लैंड की महिला टीम ने वीमेंस टीम इंडिया को 38 रन से हरायाइंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत दौरे पर (India Women vs England Women) जीत से आगाज किया. इंग्लैंड ने डानी व्याट (75) और नैट स्कीवर ब्रंट (77) की पारी से पहले खेलते हुए महिला टीम इंडिया को 20 ओवरों में 198 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया 159 रन ही बना सकी और उसे तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में 38 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए गेंदबाज में रेणुका सिंह ने तीन विकेट चटकाए और शेफाली वर्मा ने 52 रनों की पारी खेली. मगर जीत के लिए यह काफी नहीं रहा और इंग्लैंड की महिला टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर डाली. 


महिला टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब

 

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 41 रन के स्कोर तक ही दो विकेट गिर गए थे. जिसमें स्मृति मांधना (6) और जेमिमा रोड्रिग्स (4) कुछ ख़ास नहीं कर सकी. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने जरूर पारी संभालना चाहा लेकिन वह 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 26 रन बनाकर पवेलियन चलती बनी.
 


159 रन ही बना सकी महिला टीम इंडिया 


82 पर तीन विकेट गिरने के बावजूद शेफाली ने ओपनिंग से मोर्चा संभाले रखा लेकिन 42 गेंदों में 9 चौके से 52 रन बनाकर वह आउट हो गई. इसके साथ ही भारत की जीत की उम्मीदें भी बिखर गई. शेफाली के बाद लगातार विकेट गिरते चलते गए और 20 ओवर के अंत तक महिला टीम इंडिया 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और उसे 38 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट सोफी एक्लेस्टोन ने चटकाए. जबकि 77 रन की पारी खेलने वाली नैट ने भी एक विकेट चटकाया. इसके अलावा एक-एक विकेट फ्रेया कैंप और साराह ग्लेन ने भी लिए.    

 

डानी व्याट और ब्रंट का गरजा बल्ला

 

मुंबई के वानखेड़े मैदान में मैच में इससे पहले टॉस जीतकर महीला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की महिला सलामी बैटर डानी व्याट ने किसी भी महिला गेंदबाज को नहीं छोड़ा. जबकि एक समय इंग्लैंड के दो रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद डानी ने तीसरे विकेट के लिए नैट स्कीवर ब्रंट के साथ 138 रनों की बेजोड़ साझेदारी निभा डाली. तभी डानी व्याट 47 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के से 75 रन बनाकर चली बनी. जबकि इसके अलावा ब्रंट ने भी अंत तक 53 गेंदों में 13 चौके से 77 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की महिला टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 197 रन बना डाले. उनके लिए अंत में तेजी से 9 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 23 रन एमी जोंस ने भी बटोरे. महिला टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रेणुका सिंह और डेब्यू करने वाली श्रेयांका पाटिल ने दो जबकि साइका इशाक ने एक विकेट चटकाया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL के एक नियम पर बरसे साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस, कहा - इस कारण टेस्ट क्रिकेट में...

400 और 501 रनों की पारी का कौन तोड़ेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने कोहली, रोहित नहीं इस भारतीय का लिया नाम

पाकिस्तान के नए कप्तान का हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया जाते ही शान से ठोके 156 रन, पूरे दिन कोई नहीं ले सका विकेट